दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Maxwell & Vini Marriage: अब तमिल रीति-रिवाज से शादी रचाई, वरमाला लेकर ठुमके लगाए

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी गर्लफ्रेंड विनी रमन से शादी कर ली थी. विनी भारतीय मूल की हैं. दोनों ने बीते महीने 18 मार्च को शादी की थी. मैक्सवेल और विनी की शादी का तमिल में छपा कार्ड वायरल हो गया था. अब वरमाला लेकर दोनों का एक और वीडियो सामने आया है.

Glenn Maxwell Marriage  Glenn Maxwell  Rcb  Vini Raman  Glenn Maxwell Vini Raman Marriage  tamil tradition  ग्लैन मैक्सवेल  विनी रमन  मैक्सवेल की शादी  तमिल रीति रिवाज  ईसाई रीति-रिवाज
Glenn Maxwell Marriage

By

Published : Apr 1, 2022, 5:23 PM IST

हैदराबाद:ग्लेन मैक्सवेल ने बीते 18 मार्च को भारतीय मूल की अपनी गर्लफ्रेंड विनी रमन के साथ शादी कर ली थी. लेकिन दोनों ईसाई रीति-रिवाज के साथ एक-दूसरे के हुए थे. अब मैक्सवेल की शादी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने तमिल रीति-रिवाज से शादी की है.

बता दें कि इस वीडियो में मैक्सवेल काफी खुश नजर आ रहे हैं. वो पारंपरिक भारतीय दूल्हे की तरह शेरवानी पहने दिख रहे हैं और उनके हाथ में शादी की वरमाला है और वो इसके साथ नाचते नजर आ रहे हैं. वहीं, विनी भी मैक्सवेल के इस अंदाज को निहारती नजर आईं.

Glenn Maxwell & Vini Raman

मैक्सवेल और विनी दोनों लंबे वक्त से साथ थे. इन दोनों ने साल 2020 में ही सगाई कर ली थी. लेकिन कोरोना के कारण इनकी शादी टलती रही और दो साल बाद जाकर दोनों सात जन्मों के बंधन में बंधे.

Glenn Maxwell & Vini Raman

विनी और मैक्सवेल की शादी का खुलासा विनी रमन के इंस्टाग्राम पोस्ट से हुआ था. उन्होंने शादी के बाद मैक्सवेल और अपनी पहली तस्वीर साझा करते हुए लिखा था- मिस्टर एंड मिसेज मैक्सवेल.

Glenn Maxwell & Vini Raman

भारतीय मूल की विनी तमिल परिवार से तालुल्क रखती हैं. उनका जन्म और पढ़ाई-लिखाई ऑस्ट्रेलिया में में ही हुई है. विनी के पिता वेंकट रमन और माता विजयलक्ष्मी उनके पैदा होने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया चले गए थे.

शादी के बाद आरसीबी से जुड़े मैक्सवेल

आरसीबी ने अपने सोशल मीडिया के जरिए मैक्सवेल के फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ने की जानकारी दी. मैक्सवेल नियमित क्वॉरेंटीन पूरा करने के बाद ही प्रैक्टिस शुरू कर पाएंगे. फाफ डु प्लेसी की अगुवाई वाली इस टीम को अगला मुकाबला 5 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है.

Glenn Maxwell & Vini Raman

मगर वह इस मैच के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पहले ही एलान कर चुका है कि सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी 6 अप्रैल से ही आईपीएल खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे.

बता दें कि मैक्सवेल ने आईपीएल 2021 में 15 मैचों में 42.75 की औसत से 513 रन बनाए थे. उनका स्ट्राइक रेट 144 से ज्यादा था. अब आरसीबी के साथ एबी डिविलियर्स भी नहीं हैं. वो संन्यास ले चुके हैं. ऐसे में क्रिकेट फैंस की चाहत होगी कि मैक्सवेल जल्द से जल्द टीम से जुड़े.

यह भी पढ़ें:Glenn Maxwell Wedding: ग्लेन मैक्सवेल को मिली हिंदुस्तानी दुल्हनियां, देखें तस्वीरें

यह भी पढ़ें:भारतीय मूल की विनी और ग्लेन मैक्सवेल जल्द एक दूजे के होंगे

यह भी पढ़ें:मैक्सवेल को टेस्ट क्रिकेट में और मौके मिलने चाहिए: डेविड हसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details