दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हमारा कौशल का स्तर वैसा नहीं है, जैसा होना चाहिए : एलगर - cricket South Africa

एलगर ने कहा, "हम अब नए चैप्टर की शुरूआत कर रहे हैं. हमें ज्यादा से ज्यादा और बेहतर क्रिकेट खेलने की जरूरत है."

Dean Elgar
Dean Elgar

By

Published : May 31, 2021, 12:25 PM IST

केप टाउन: दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एलगर का कहना है कि टीम का कौशल का स्तर वैसा नहीं है जैसा होना चाहिए. उन्होंने साथ ही कहा कि टीम के बल्लेबाजों को बड़ी पारी खेलने की जरूरत है.

दक्षिण अफ्रीका को वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है जहां उसे 10 जून से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. टीम 31 मई को रवाना होगी और एक जून को सेंट लुसिया पहुंचेगी.

एलगर ने कहा, "हम अब नए चैप्टर की शुरूआत कर रहे हैं. हमें ज्यादा से ज्यादा और बेहतर क्रिकेट खेलने की जरूरत है."

उन्होंने कहा, "हमें पता है कि पिछले दिनों हमारा प्रदर्शन खास नहीं रहा है. हमारा कौशल का स्तर वैसा नहीं था जैसा होना चाहिए था. हमें अच्छा क्रिकेट खेलने की जरूरत है."

2019 में दक्षिण अफ्रीका ने आठ टेस्ट खेले जिसमें पांच में उसे हार का सामना करना पड़ा और वह आईसीसी रैकिग में सातवें नंबर पर आ गई थी.

एलगर ने कहा, "हमारा बल्लेबाजी लाइन अप ऐसा है जो बड़े स्कोर करता है. हमें अपनी पहचान के अनुकूल ही बड़ा स्कोर बनाने की जरूरत है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details