नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने एक बार फिर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. गंभीर अक्सर धोनी को लेकर बोलते रहते हैं और उन्होंने कई मौकों पर खुलकर धोनी की बगावत भी की है. गंभीर ने एशिया कप फाइनल के दौरान धोनी को लेकर बात की और कहा कि, ये सौभाग्य की बात है कि धोनी पहले बल्लेबाज थे फिर विकेटकीपर थे. इसके साथ ही गंभीर ने कहा कि धोनी को उनकी कप्तानी का नुकसान हुआ है.
धोनी ने रनों का दिया बलिदान
गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए कहा कि, धोनी कप्तानी के कारण वो हासिल नहीं कर पाए जो वो कर सकते थे. वो कप्तान नहीं होते तो नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते और बल्ले से कई ज्यादा रन बनाकर बहुत सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते थे. कप्तान के तौर पर उनके पास ट्रॉफियां तो हैं लेकिन रिकॉर्ड्स नहीं हैं. बतौर कप्तान आपको खुद से पहले टीम को रखना पड़ता है ऐसे में आप बल्लेबाज के तौर पर भी पीछे रह जाते हैं. उन्होंने ट्रॉफियां जीत लीं लेकिन व्यक्तिगत तौर पर रनों का बलिदान दे दिया.