दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

गौतम गंभीर ने पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री की आलोचना की - क्रिकेट न्यूज

टी20 वर्ल्ड कप के बाद पूर्व मुख्य कोच शास्त्री का कार्यकाल समाप्त हो गया था. इसके बाद महान क्रिकेटर द्रविड़ को टीम इंडिया का मुख्य कोच बनाया किया गया था.

Gautam Gambhir  on former coach ravi shahstri
Gautam Gambhir on former coach ravi shahstri

By

Published : Nov 23, 2021, 2:38 PM IST

नई दिल्ली: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने पूर्व कोच रवि शास्त्री की उस टिप्पणी पर नाराजगी जताई हैं, जिसमें उन्होंने विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम को दुनिया में सबसे बेतहरीन बताया था. गंभीर ने शास्त्री की टिप्पणी की आलोचना करते हुए कहा कि हमें भारत के नए कोच राहुल द्रविड़ से इस तरह का बयान सुनने को नहीं मिलेंगे.

टी20 वर्ल्ड कप के बाद पूर्व मुख्य कोच शास्त्री का कार्यकाल समाप्त हो गया था. इसके बाद महान क्रिकेटर द्रविड़ को टीम इंडिया का मुख्य कोच बनाया किया गया था.

शास्त्री ने 1983 विश्व कप का खिताब जीतने की तुलना ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने पर की थी.

ये भी पढ़ें- गेंदबाजों ने सीरीज में किया बेहतर प्रदर्शन: रोहित शर्मा

गंभीर ने कहा कि यह बयान अगर दूसरों की ओर से आता तो ठीक होता, लेकिन यह निवर्तमान कोच की ओर से आया है, जो अच्छा नहीं है.

गंभीर ने टाइम्स नाउ नवभारत को बताया, "यह अफसोस की बात है कि यह बयान उनकी ओर से आया है. आपने द्रविड़ से इस तरह का बयान कभी नहीं सुना होगा. द्रविड़ और अन्य लोगों के बीच यही फर्क है."

नए कप्तान शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में भारत ने कोलकाता में न्यूजीलैंड को 73 रनों से हराकर 3-0 से सीरीज जीत ली, जिससे ऑस्ट्रेलिया में अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए उनकी तैयारियों की शुरुआत हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details