नई दिल्ली :भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए एशिया कप सुपर 4 मैच में वनडे क्रिकेट में अपने 10,000 रन पूरे किए. इस मुकाम को हासिल करने वाले वो भारत के छठे और दुनिया के 15वें बल्लेबाज बने. रोहित ने इस बीच ओपनर बल्लेबाज के रूप में भी वनडे में अपने 8,000 रन पूरे किए. इस मैच के दौरान स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया. कई बार धोनी की आलोचना कर चुके गंभीर ने हालांकि इस बार धोनी की सराहना की है.
धोनी को दिया रोहित की सफलता का क्रेडिट
पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा की सफलता का श्रेय पूर्व कप्तान एमएस धोनी को दिया है. गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, 'रोहित शर्मा आज एमएस धोनी की वजह से रोहित शर्मा हैं'. उन्होंने आगे कहा- 'एमएस (धोनी) ने रोहित को उनके शुरुआती स्ट्रगल के दौरान लगातार सपोर्ट किया था'. बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ मैच में वनडे में दस हजारी बने रोहित शर्मा को लेकर पूछे गए सवाल पर गंभीर ने यह जवाब दिया है.