दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लीजेंड्स लीग क्रिकेट में गौतम और श्रीसंत के बीच हुई लड़ाई, मिस्टर फाइटर बोलने पर गंभीर ने दिया करारा जवाब - लीजेंड्स लीग क्रिकेट

एस श्रीसंत के साथ फाइट कर एक बार फिर गौतम गंभीर विवादों में घिर गए हैं. लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 के एलिमिनेटर मैच में ये पूरा विवाद घटा है. अब इस मामले पर दोनों खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी राय पेश की है.

Gambhir and Sreesanth fight
गंभीर और श्रीसंत की लड़ाई

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 7, 2023, 3:38 PM IST

Updated : Dec 7, 2023, 3:45 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज गौतम गंभीर अक्सर विवादों में घिरे रहते हैं. वो मैदान पर अक्सर खिलाड़ियों से भिड़ जाते हैं. ऐसा ही एक ताजा मामला फिर से सामने आया है, जहां गौतम टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत से भिड़ गए. ये पूरा मामला लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 का है.

इस लीग के एलिमिनेटर मैच में गंभीर और श्रीसंत को आपस में भिड़ते हुए देखा गया. गंभीर का खिलाड़ियों से मैदान पर भिड़ना कोई नई बात नहीं हैं वो अक्सर ऐसे विवादों में नजर आते हैं. इन दोनों के बीच मैच के दौरान काफी तेज बहस देखी गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस भी इस वीडियो पर अगल-अलग राय दे रहे हैं.

दरअसल ये पूरा मामला लीजेंड्स लीग के एलिमिनेटर मैच का है, जहां पर इंडिया कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स की टक्कर हो रही थी. इस मैच में जब दिल्ली कैपिटल्स बल्लेबाजी कर रही थी उस समय 5 ओवर के बाद बल्लेबाज गौतम गंभीर अपनी साइड बदल रहे थे. तभी दोनों के बीत तीखी बहस देखी गई. ये दोनों ही एक दूसरे के करीब आ गए और एक दूसरे को कुछ ना कुछ बोलने लगे. इन दोनों के बीच में अन्य खिलाड़ियों और अंपयार को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा. गंभीर ने इस मैच में 30 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के के साथ 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली.

इस पूरे मामले पर श्रीसंत ने कहा कि,'मैं एक बात मिस्टर फाइटर के बारे में क्लियर कर देना चाहता हूं, वो सभी से लड़ते हैं. उन्होंने बिना किसी वजह के मुझे कुछ न कुछ बोला. जो बहुत ही ज्यादा बुरा था'.

इस पूरे मामले के बाद गंभीर ने पोस्ट कर लिखा है कि,'जब दुनिया में हर को आप से अटेंशन पाने की कोशिश कर रहा हो तब आप मुस्कुराइए'.

ये खबर भी पढ़ें :कैप्टन साहब से मिलकर खुश हुए राशिद खान, पोस्ट कर लिखी दिल छू लेने वाली बात
Last Updated : Dec 7, 2023, 3:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details