लंदन:पूर्व दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी और टीम के क्रिकेट कोच गैरी किर्स्टन ने कहा, "मुझे लगता है कि, सर एलिएस्टर कुक को इंग्लैंड की कोचिंग के लिए नियुक्त करना चाहिए."
किर्स्टन ने कहा, "इंग्लैंड के कोच के रूप में क्रिस सिलवरवुड को लेकर अटकलें तेज चल रही हैं. टीम ने 2021 में नौ टेस्ट हारे हैं, जिसमें उन्होंने एशेज भी गंवा दिया है."
37 वर्षीय कुक ने इंग्लैंड की तरफ से 161 टेस्ट खेले हैं और 12,400 से अधिक रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें- ...मतलब कोहली ने झूठ बोला! चीफ सेलेक्टर ने कहा- उन्हें T-20 कप्तानी नहीं छोड़ने के लिए कहा था
कोच के रूप में भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों को टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचाने वाले किर्स्टन ने शुक्रवार को कहा, "कि वह टीम में शामिल होने के लिए समय बर्बाद नहीं करेंगे."
उन्होंने कहा, "इंग्लैंड टीम अपने खराब प्रदर्शन के कारण 2021 में टॉप छह में शामिल नहीं हो सकी. जो रूट के नेतृत्व वाली टीम ने एशेज भी गंवा दिया है. हालांकि, रूट ने टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए बल्लेबाजी की है."