नई दिल्ली:भारत के पूर्व कोच और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की अहमदाबाद फ्रेंचाइजी टीम के मेंटोर (मार्गदर्शक) गैरी कर्स्टन का मानना कि हार्दिक पांड्या बड़े मंच पर अपनी नेतृत्व क्षमता दिखाने के लिए तैयार हैं. एक युवा तथा नए कप्तान का होना, टीम के लिए फायदे की बात है. भारत के इस हरफनमौला खिलाड़ी को सीवीसी के स्वामित्व वाली अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी ने 15 करोड़ रुपए में खरीदा है. उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया है.
कर्स्टन ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम आईपीएल सलेक्शन डे में कहा, एक युवा और नए कप्तान के तौर पर मैं हार्दिक पांड्या के साथ काम करने का इंतजार कर रहा हूं. मुझे लगता है कि उन्हें योजना बनाने और एक कप्तान के तौर पर यह दिखाने के लिए प्रेरित किया जाएगा कि वह इस स्तर पर क्या करने में सक्षम हैं.
यह भी पढ़ें:'काम नहीं कर रही भुवी की यॉर्कर, उनकी जगह इस गेंदबाज को मिले तरजीह'
उन्होंने कहा, वह शानदार खिलाड़ी है. मैंने जो सुना है वह यह है कि वह वास्तव में टीम की योजना बनाने वाले समूह में शामिल होने के लिए उत्सुक हैं. मुझे लगता है कि वह इस टूर्नामेंट के महत्व को समझते हैं. वह नेतृत्व के नजरिए फैसला करने वाले समूह का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं. हमारी टीम में ऐसे कौशल वाले खिलाड़ी का होना रोमांचित करता है. फ्रेंचाइजी ने अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान और युवा भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ भी करार किया है. कर्स्टन टीम में इन दोनों की मौजूदगी से खुश हैं.
यह भी पढ़ें:Ind vs SA: क्लीन स्वीप से बचने के लिए ये विकल्प आजमा सकता है भारत