दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मेरठ के 4 खिलाड़ियों का रणजी ट्रॉफी में चयन - रणजी ट्रॉफी

उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के चार खिलाड़ियों का चयन रणजी ट्रॉफी में हुआ है. वहीं, एक बल्लेबाज को दोबारा टीम में जगह बनाने का मौका मिला है.

Ranji Trophy  Meerut  Sports News  up News  Cricket News  Meerut Players  खेल समाचार  मेरठ के खिलाड़ी  रणजी ट्रॉफी  क्रिकेट की खबर
Ranji Trophy

By

Published : Dec 30, 2021, 3:30 PM IST

मेरठ:उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार अपनी चमक दिखा रहे हैं. मेरठ के क्रिकेटरों ने एक बार फिर अपनी उपयोगिता साबित करते हुए उत्तर प्रदेश की रणजी टीम में जगह बनाई है.

उत्तर प्रदेश की टीम में जहां मेरठ के स्टार बल्लेबाज प्रियम गर्ग को दोबारा से चुना गया है. वहीं हरदीप सिंह, समीर चौधरी और ऋषभ बंसल ने नए चेहरों के रूप में एंट्री की है. उत्तर प्रदेश टीम की कप्तानी भारतीय क्रिकेटर कुलदीप यादव करेंगे. रणजी ट्रॉफी का पहला मैच 13 जनवरी से खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें:कुलदीप यादव को उत्तर प्रदेश की रणजी टीम की कमान

उत्तर प्रदेश की टीम इस मैच में ओड़िशा से भिड़ेगी. उत्तर प्रदेश की रणजी ट्रॉफी टीम में आधे से अधिक खिलाड़ी मेरठ के प्रतिभाग करेंगे. इन चारों खिलाड़ियों के अलावा मेरठ के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और ऑफ स्पिनर सौरभ कुमार भी प्रतियोगिता के बीच से टीम में जुड़ जाएंगे. वहीं टीम के उप कप्तान करण शर्मा भी टीम का हिस्सा होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details