मेरठ:उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार अपनी चमक दिखा रहे हैं. मेरठ के क्रिकेटरों ने एक बार फिर अपनी उपयोगिता साबित करते हुए उत्तर प्रदेश की रणजी टीम में जगह बनाई है.
उत्तर प्रदेश की टीम में जहां मेरठ के स्टार बल्लेबाज प्रियम गर्ग को दोबारा से चुना गया है. वहीं हरदीप सिंह, समीर चौधरी और ऋषभ बंसल ने नए चेहरों के रूप में एंट्री की है. उत्तर प्रदेश टीम की कप्तानी भारतीय क्रिकेटर कुलदीप यादव करेंगे. रणजी ट्रॉफी का पहला मैच 13 जनवरी से खेला जाएगा.