नई दिल्ली : जिम्बाब्वे के महान क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक का कैंसर से लंबी लड़ाई लड़ने के बाद मंगलवार को निधन होने की एक फेक खबर वाय़रल हो गयी. मीडिया रिपोर्ट्स में 49 साल की आयु में आखिरी सांस लेने की खबर आते ही कई खिलाड़ियों ने ट्वीट करके शोक भी जता दिया, लेकिन बाद में निधन की खबर का खंडन आ गया. हालाँकि, स्ट्रीक के परिवार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया था.
पहले जारी जानकारी में यह बताया गया कि स्ट्रीक का दक्षिण अफ्रीका में इलाज चल रहा था. उनके दोस्तों और करीबी लोगों के अनुसार वह कोलन और लीवर कैंसर से पीड़ित थे. इसी के बाद क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग, अनिल कुंबले, रविचंद्रन अश्विन, हेनरी ओलोंगा और सीन विलियम्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दुख और संवेदना व्यक्त की है. साथ ही उनके साथ बिताए गए पलों को याद किया. बाद में जारी ट्वीट को कई खिलाड़ियों ने हटा दिया.
अश्विन ने लिखा-
“हीथ स्ट्रीक अब नहीं रहे.. उदास !! वास्तव में दुःखद..''
हेनरी ओलोंगा ने लिखा-