दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर जोयसा पर लगा 6 साल का प्रतिबंध - ICC on corruption

जोयसा को 31 अक्टूबर 2018 को अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया गया गया था. जोयसा पर यूएई में आयोजित टी10 टूर्नामेंट के दौरान श्रीलंकाई टीम के गेंदबाजी कोच के तौर पर काम करते हुए भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल होने के आरोप था.

Former SL pacer Zoysa found guilty of breaching ICC Anti-Corruption Code
Former SL pacer Zoysa found guilty of breaching ICC Anti-Corruption Code

By

Published : Apr 28, 2021, 8:19 PM IST

कोलंबो: श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर और कोच नुवान जोयसा पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की भ्रष्टाचार रोधी संहिता का उल्लंघन करने के मामले में छह साल का प्रतिबंध लगाया गया है.

जोयसा को 31 अक्टूबर 2018 को अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया गया गया था. जोयसा पर यूएई में आयोजित टी10 टूर्नामेंट के दौरान श्रीलंकाई टीम के गेंदबाजी कोच के तौर पर काम करते हुए भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल होने के आरोप था.

आईसीसी की इंटीग्रिटी यूनिट के महाप्रबंधक एलेक्स मार्शल ने कहा, "नुवान ने श्रीलंका के लिए 125 मैच खेले, जो एक दशक लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान कई भ्रष्टाचार विरोधी सत्रों में शामिल रहे. एक राष्ट्रीय टीम के कोच के रूप में उन्हें आदर्श स्थापित करना चाहिए था. इसके बजाय वह भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल होकर भ्रष्ट बन गये और अपनी टीम के अन्य सदस्यों को भी इसमें शामिल करने का प्रयास करने लगे."

जोयसा ने श्रीलंका के लिए 95 टेस्ट और 30 वनडे मैच खेला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details