दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Supreme Court के जज विनीत सरन बनाए गए BCCI एथिक्स अधिकारी और लोकपाल - लोकपाल

विनीत सरन ने न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) डीके जैन का स्थान लिया है. जैन का कार्यकाल पिछले साल जून में समाप्त हुआ था. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, माननीय न्यायमूर्ति सरन की नियुक्ति पिछले महीने हुई है. सरन ओडिशा उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रहे हैं.

Vineet Saran  BCCI Lokpal  Indian Cricket News  Latest Cricket News In Hindi  Cricket News In Hindi  Cricket News  पूर्व न्यायाधीश विनीत सरन  बीसीसीआई एथिक्स ऑफिसर  लोकपाल  ethics officer and ombudsman
Vineet Saran BCCI Lokpal Indian Cricket News Latest Cricket News In Hindi Cricket News In Hindi Cricket News पूर्व न्यायाधीश विनीत सरन बीसीसीआई एथिक्स ऑफिसर लोकपाल ethics officer and ombudsman

By

Published : Jul 19, 2022, 6:29 PM IST

नई दिल्ली:उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश विनीत सरन को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) का आचरण अधिकारी और लोकपाल नियुक्त किया गया है. ये दोनों पद पिछले एक साल से रिक्त थे. सरन ने न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) डीके जैन का स्थान लिया है. जैन का कार्यकाल पिछले साल जून में समाप्त हुआ था.

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, माननीय न्यायमूर्ति सरन की नियुक्ति पिछले महीने हुई है. सरन ओडिशा उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रहे हैं. उन्होंने कर्नाटक और इलाहाबाद उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के रूप में भी काम किया है. सरन से जब संपर्क किया गया तो 65 साल के इस पूर्व न्यायाधीश ने खुद को क्रिकेट का प्रशंसक करार देते हुए कहा, मैंने पिछले महीने कार्यभार संभाला है, लेकिन अभी तक कोई आदेश पारित नहीं किया है.

यह भी पढ़ें:Asian Games की नई तारीखों का एलान, अगले साल 23 सितंबर से होगी शुरुआत

बोर्ड से जुड़ी एक अन्य खबर में इंडियन प्रीमियर लीग में मीडिया अधिकारों से रिकॉर्डतोड़ कमाई करने के बाद बीसीसीआई घरेलू मैचों की मीडिया अधिकारों को लेकर चर्चा करेगी. बीसीसीआई की शीर्ष समिति की आगामी बैठक में घरेलू मैचों (2023 से आगे) के मीडिया अधिकारों को लेकर चर्चा होगी. कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले दो साल में बोर्ड की ज्यादातर बैठक ऑनलाइन हुई है, लेकिन मुंबई में होने वाली इस बैठक में सभी सदस्यों के मौजूद रहने की उम्मीद है. बैठक के लिए तय 12 सूत्रीय एजेंडे में साल 2022-2023 के घरेलू सत्र को लेकर जानकारी, अंपायरों का वर्गीकरण और भारत में खेले जाने वाले क्रिकेट मैचों के लिए मीडिया अधिकार शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:साल 2028 में इस दिन होगी लॉस एंजिल्स ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी

बीसीसीआई की मेजबानी वाली मैचों का मौजूदा अधिकार स्टार इंडिया के पास है, जिसने साल 2018-23 चक्र के लिए 6138.1 करोड़ रुपए दिए थे. आईपीएल मीडिया अधिकारों के लिए हालांकि 48 हजार 390 करोड़ रुपए की बोली लगने के बाद इस रकम का काफी अधिक होना लगभग तय है. बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, मीडिया अधिकारों के साथ-साथ आगामी घरेलू सत्र पर भी चर्चा की जाएगी.

यह भी पढ़ें:'20 मिनट में दूर कर दूंगा कोहली की कमजोरी', पूर्व दिग्गज खिलाड़ी का दावा

कोरोना वायरस के कारण साल 2021 सत्र में पहली बार रणजी ट्रॉफी का आयोजन नहीं हो सका था. इस साल इसे मैचों की कम संख्या के साथ आयोजित किया गया. बायो-बबल (जैव सुरक्षा माहौल) के बिना खेलों का आयोजन होने के बाद अब बीसीसीआई के पास पूर्ण घरेलू सत्र आयोजित करने का विकल्प होगा. बीसीसीआई इसमें पिछले महीने की घोषणा के बाद पूर्व क्रिकेटरों की पेंशन में वृद्धि की भी पुष्टि करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details