नई दिल्ली : एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस लेकर एक के बाद एक बयान सामने आ रहे हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चीफ खालिद महमूद ने बयान जारी कर बीसीसीआई पर निशाना साधा है. खालिद महमूद ने इसके साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी चेताया है. खालिद महमूद का कहना है कि अगर पाकिस्तान में एशिया कप का आयोजन होता है तो यह बड़ी खुशी की बात होगी. लेकिन जब भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा करने से मना रही है और अगर इंडिया टीम पाकिस्तान नहीं आई तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बड़ा नुकसान झेलना पड़ेगा.
पूर्व पीसीबी चीफ खालिद महमूद ने कहा है कि आईसीसी को अपनी ताकत का इस्तेमाल करना चाहिए. ICC को भारत से यह सवाल जरुर पूछना चाहिए कि पाकिस्तान में आयोजित होने वाले एशिया कप में जाने से कैस मना कर सकते हो. खालिद महमूद ने यहां तक कह दिया कि आईसीसी ऐसा नहीं करेगी क्योंकि भारत का आईसीसी में प्रभुत्व है. लेकिन आईसीसी को अपनी ड्यूटी सही ठंग से निभानी चाहिए. इतना ही नहीं खालिद महमूद ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भारतीय टीम के बिना एशिया कप की मेजबानी करने का नुकसान तक गिना दिया.