नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व अंपायर असद रऊफ (Former Pakistan umpire Asad Rauf) का लाहौर में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 66 साल के थे. रऊफ ने वर्ष 2000 में अंपायर के रूप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था. उन्होंने 64 टेस्ट मैच में अंपायरिंग की जिनमे वह 49 मैचों में मैदानी अंपायर जबकि 15 मैचों में टीवी अंपायर रहे. इसके अलावा उन्होंने 139 वनडे और 28 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी अंपायरिंग की. वह 2000 के दशक में पाकिस्तान के प्रमुख अंपायरों में से एक थे.
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार रऊफ को बुधवार को लाहौर में अपनी दुकान से लौटने के तुरंत बाद दिल का दौरा पड़ा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज राजा ने ट्वीट करके कहा, असद रऊफ के निधन का समाचार सुनकर बहुत दुखी हूं. वह न केवल एक अच्छे अंपायर थे बल्कि उनमें हास्य का पुट भी भरा था. वह हमेशा मेरे चेहरे पर मुस्कान बिखेर देते थे और जब भी मुझे उनकी याद आएगी तो वह ऐसा करेंगे. उनके परिवार के प्रति मेरी सहानुभूति है.