नई दिल्ली:पूर्व कप्तान सलमान बट ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर सूर्यकुमार यादव पाकिस्तान में होते तो उनका इतनी कम उम्र में बड़े लेवल के लिए सेलेक्शन नहीं होता. सूर्या का इतनी जल्दी नेशनल टीम का हिस्सा बनना काफी मुश्किल हो जाता.
सलमान भट्ट (Former Pakistan captain salman butt) ने पाकिस्तान प्रशासन द्वारा लिए गए फैसले का जिक्र करते हुए पाकिस्तान टीम के प्रबंधन की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि सूर्यकुमार यादव ने 30 साल की उम्र में डेब्यू किया है और दो साल में काफी अच्छा खेले है. अब मौजूदा समय में सूर्या दुनिया के नंबर वन टी20 खिलाड़ी बन गए हैं.
सलमान बट यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपने प्रभावशाली प्रदर्शन के दम पर सूर्यकुमार यादव ने एक नई कामयाबी हासिल की है. 30 साल के सूर्या ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया है. लेकिन, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा के नेतृत्व में 30 या उससे अधिक उम्र के खिलाड़ियों को नेशनल टीम में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाती है.