नई दिल्ली :एशिया कप 2023 को लेकर बीसीसीआई ने साफ कह दिया है कि अगर यह टूर्नामेंट किसी न्यूट्रल वेन्यू पर होता है तो वह इसमें हिस्सा लेंगे. भारत ने इस एशिया कप को यूएई में शिफ्ट करने की मांग की है. इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान में एशिया कप खेलने से इनकार कर दिया है. भारत के इस फैसले से पाकिस्तान में खलबली मच गई है. इसके चलते पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने भड़क गए और उन्होंने भड़काऊ बयान दे डाला है. मियांदाद ने कहा है कि भारतीय टीम अगर पाकिस्तान में नहीं आती है तो हमें भी भारत का दौरा नहीं करना चाहिए.
दिग्गज पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने एशिया कप को लेकर बयान जारी किया है. उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान को मेजबानी का मौका मिल रहा है ऐसे में आईसीसी को अपना रोल निभाना चाहिए और ऐसे मामलों को सुलझाना चाहिए. इतना ही नहीं जावेद मियांदाद ने बीसीसीआई की आलोचना करते हुए 'Go to hell' शब्द का इस्तेमाल किया. बतादें कि एशिया कप 2023 को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. अभी हाल ही हुई एशियन क्रिकेट काउंसिल की बैठम में BCCI के सचिव जय शाह ने स्पष्ट तौर पर कहा था कि भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. अगर यह टूर्नामेंट कहीं और होता है तभी इंडिया टीम इसमें हिस्सा लेगी.