नई दिल्ली :भारतीय महिला क्रिकेट की पूर्व दिग्गज खिलाड़ी झूलन गोस्वामी ने गुरुवार 6 जुलाई को आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप ट्रॉफी दौरे का स्वागत किया है. झूलन ने इसके साथ ही टीम इंडिया से इस साल होने वाले वनडे वर्ल्डकप में 2011 की उपलब्धि को दोहराने की उम्मीद जताई है. झूलन का मानना है कि भारत 2011 में देश को मिली सफलता को दोहरा पाएगा. उन्होंने कोलकाता शहर के मॉर्डन हाई स्कूल के छात्रों की मौजूदगी में इंडियन मेन्स क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की खूब सराहना भी की है.
झूलन गोस्वामी ने कहा कि 'यह प्रत्येक क्रिकेटर का सबसे बड़ा लक्ष्य होता है. एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप जीतना प्रत्येक क्रिकेटर के लिए सपना साकार होने की तरह होता है. जैसे एथलीट के लिए ओलंपिक सर्वोच्च प्रतियोगिता होती है. एक क्रिकेट के लिए यह एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप है जो चार साल बाद आता है'. झूलन ने 2011 वर्ल्डकप को याद करते हुए कहा कि आपको याद है जब पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह ने छक्का जड़ा था और हमने 28 साल बाद ट्रॉफी जीती थी. इसके बाद देश में हर जगह उत्साह का माहौल था.