दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

World Cup 2023 Trophy : झूलन गोस्वामी ने टीम इंडिया से 2011 का इतिहास दोहराने की जताई उम्मीद

Jhulan Goswami Hopes to Repeat World Cup 2011 History : पूर्व इंडियन विमेन्स क्रिकेटर झूलन गोस्वामी ICC मेन्स क्रिकेट वर्ल्डकप ट्रॉफी का स्वागत किया. इसके साथ ही उन्होंने भारतीय पुरुष टीम से वर्ल्डकप 2023 में 2011 के इतिहास को दोहराने की उम्मीद जताई है.

Jhulan Goswami With World Cup 2023 Trophy
झूलन गोस्वामी विथ वर्ल्डकप 2023 ट्रॉफी

By

Published : Jul 6, 2023, 7:36 PM IST

नई दिल्ली :भारतीय महिला क्रिकेट की पूर्व दिग्गज खिलाड़ी झूलन गोस्वामी ने गुरुवार 6 जुलाई को आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप ट्रॉफी दौरे का स्वागत किया है. झूलन ने इसके साथ ही टीम इंडिया से इस साल होने वाले वनडे वर्ल्डकप में 2011 की उपलब्धि को दोहराने की उम्मीद जताई है. झूलन का मानना है कि भारत 2011 में देश को मिली सफलता को दोहरा पाएगा. उन्होंने कोलकाता शहर के मॉर्डन हाई स्कूल के छात्रों की मौजूदगी में इंडियन मेन्स क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की खूब सराहना भी की है.

झूलन गोस्वामी ने कहा कि 'यह प्रत्येक क्रिकेटर का सबसे बड़ा लक्ष्य होता है. एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप जीतना प्रत्येक क्रिकेटर के लिए सपना साकार होने की तरह होता है. जैसे एथलीट के लिए ओलंपिक सर्वोच्च प्रतियोगिता होती है. एक क्रिकेट के लिए यह एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप है जो चार साल बाद आता है'. झूलन ने 2011 वर्ल्डकप को याद करते हुए कहा कि आपको याद है जब पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह ने छक्का जड़ा था और हमने 28 साल बाद ट्रॉफी जीती थी. इसके बाद देश में हर जगह उत्साह का माहौल था.

इसके साथ ही झूलन ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों से उम्मीद करते हुए कहा कि भारतीय टीम दोबारा यह ट्रॉफी उठाएगी. झूलन ने प्रशंसकों से अपील की कि जब तीन महीने बाद टूर्नामेंट शुरू हो तो वे टीम इंडिया का समर्थन करें. उन्होंने कहा 'इस बार भी हमारे नायकों का समर्थन कीजिए. हार और जीत खेल का हिस्सा है. लेकिन वे हमेशा हमारे हीरो रहेंगे. इसलिए उनका समर्थन कीजिए'. उन्होंने स्कूली बच्चों के साथ बात भी की. इसके बाद छात्रों ने विश्वकप ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाईं. विश्वकप ट्रॉफी 2023 दौरे को अंतरिक्ष से शुरू किया गया था और इसमें प्रशंसकों को विभिन्न देशों तथा शहरों में ट्रॉफी के साथ जुड़ने का मौका मिलेगा. ट्रॉफी दौरे की शुरुआत 27 जून को हुई और ट्रॉफी दुनिया भर के 18 देशों का दौरा करेगी. इसमें कुवैत, बहरीन, मलेशिया, अमेरिका, नाइजीरिया, युगांडा, फ्रांस, इटली, अमेरिका और मेजबान देश भारत शामिल है. ट्रॉफी अब केरल के त्रिवेंद्रम और कोच्चि जाएगी.

खेल की खबरें पढ़ें :

(पीटीआई भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details