नई दिल्ली : भारतीय स्टार पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह की वाइफ हेजल कीच का आज 28 फरवरी को 36वां बर्थडे है. युवराज सिंह के लिए हेजल को इंप्रेस करना बिलकुल भी आसान नहीं रहा था. हेजल-युवराज की लव स्टोरी काफ दिलचस्प है. युवराज के गुड लुक्स और उनके खेलने के तरीके से उनके काफी फैन फॉलोइंग है और ज्यादातर लड़किया युवराज की दिवानी थी. लेकिन क्या करें युवराज का दिल तो ब्रिटिश की मॉडल हेजल पर आया था. हेजल को डेट पर ले जाने के लिए युवराज ने तीन साल तक कोशिश की थी. आइए उनके बर्थडे के मौके पर जानते हैं कैसे शुरू हुआ था दोनों की मुलाकात सिलसिला फिर शादी में बदला.
इंग्लैंड के एसेक्स में 28 फरवरी 1987 को जन्मी हेजल कीच मंगलवार को अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. हेजल के पिता ब्रिटिश मूल के थे और उनकी मां बिहारी थी. हेजल को गुरबसंत कौर और रोज डॉन के नाम से भी जाना जाता है. इन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई इंग्लैंड में ही पूरी की थी. बचपन से ही हेजल को इंडियन क्लासिकल और वेस्टर्न सॉन्ग पर डांस करना बहुत पसंद था. हेजल डांस के अलावा सिगिंग और एक्टिंग में भी करती थीं. हेजल ने अपने करियर में टीवी शो और फिल्मों में काम किया है. लेकिन इन्हें फेम 'बॉडीगार्ड' फिल्म में करीना कपूर की फ्रेंड का रोल करने के बाद मिला है.
हेजल की बॉलीवुड में एंट्री कैसे हुई
हेजल कीच जब 18 साल की थी उस समय वे छुट्टियां मनाने के लिए भारत आईं थी. उसी दौरान उन्हें कई मॉडलिंग के ऑफर मिलने लगे थे. हेजल का फिल्मी करियर तमिल फिल्म 'बिल्ला' से 2007 में शुरू हुआ था. लेकिन हेजल को फेम 2011 में आई फिल्म 'बॉडीगार्ड' से मिला था, जिसमें उन्होंने करीना कपूर की फ्रेंड का रोल प्ले किया था. इस फिल्म में सुपर स्टार सलमान ने बॉडीगार्ड का रोल निभाया था. इस फिल्म को लोगों ने भी खूब पसंद किया था. इसके बाद हेजल ने 29 जून 2012 को रिलीज हुई सोनू सूद की फिल्म मैक्सिमम में एक आइटम सॉन्ग 'आ अंटे अमलापुरम' किया था, जिससे हेजल काफी फेमस हो गई थी. हेजल 2013 में सबसे हिट टीवी शो 'बिग बॉस-7' का भी हिस्सा रही हैं. इसके अलावा हेजल कॉमेडी सर्कस और झलक दिखला जा शो में भी नजर आ चुकी हैं. हॉलीवुड मूवी हैरी पौटर सीरीज 3 में नजर आई थी.