नई दिल्ली : भारत के पूर्व धाकड़ ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भले ही क्रिकेट के मैदान से सन्यास ले लिया हो लेकिन ट्विटर के मैदान पर वो हमेशा एक्टिव रहते हैं. वो अपने मजेदार ट्वीट के कारण खूब चर्चा में रहते हैं और उनके सेंस ऑफ ह्यूमर को काफी ज्यादा लोग पसन्द करते हैं. सहवाग ट्वीटर पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहते हैं और उनके किए हुए पोस्ट खूब वायरल होते हैं. हाल ही में सहवाग ने रामायण पर आधारित फिल्म आदिपुरुष को लेकर मजेदार ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
फिल्म आदिपुरुष अपनी स्क्रिप्ट और फूहड़ डायलॉग्स को लेकर चर्चा में बनी हुई है. हालांकि फिल्म मेकर्स ने कई विवादित डॉयलॉग्स को अब बदल दिया है, लेकिन तब भी फिल्म को खूब आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. अब पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी आदिपुरुष फिल्म को देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है. सहवाग ने एक लाइन में फिल्म का रिव्यू कर दिया है. सहवाग ने लिखा है, 'आदिपुरुष देखकर पता चला बाहुबली ने कटप्पा को क्यूं मारा था'. सहवाग का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है. जिसपर कई यूजर्स मिले-जुले कमेंट कर रहे हैं.