दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू ने शुरू की राजनीतिक पारी, वाइएसआर कांग्रेस में हुए शामिल - अंबाती रायडू

भारतीय टीम और चेन्नई सुपरकिंग के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायडू ने राजनीतिक पार्टी ज्वाइन कर ली है. सत्ताधारी वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख और आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी के सामने उन्होंने पार्टी का हाथ थामा है. पढ़ें पूरी खबर.....

अंबाती रायडू
अंबाती रायडू

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 28, 2023, 9:35 PM IST

विजयवाड़ा :भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू आज गुरुवार को राजनीति में शामिल हो गए हैं. उन्होंने विजयवाड़ा में आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी की उपस्थिती में वाइएसआर ( युवजन श्रमिक रिथू) पार्टी का हाथ थामा. इस दौरान आंध्रप्रदेश के उपमुख्यमंत्री नारायण स्वामी और सासंद भी मौजूद रहे. पार्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि

'प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेटर अंबाती तिरूपति रायुडू सीएम कैंप कार्यालय में मुख्यमंत्री श्री वाईएस जगन की उपस्थिति में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए. डिप्टी सीएम नारायण स्वामी और सांसद पेद्दीरेड्डी मिथुन रेड्डी ने इस कार्यक्रम में भाग लिया.'

इसी साल आईपीएल से लिया था सन्यांस
भारतीय पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू आईपीएल में चेन्नई के लिए खेलते थे. वह इस साल की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपरकिंग टीम का हिस्सा थे. हालांकि इस साल वह कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. उन्होंने अपने आईपीएल करियर के दौरान 204 मैचों में 4332 रन बनाए, जिसमें एक शतक और 22 अर्धशतक शामिल है. उन्होंने इसी साल 2023 आईपीएल से सन्यांस ले लिया था. अंबाती रायडू ने 55 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेले और 47.06 की औसत से 1694 रन बनाए.

आईपीएल से सन्यांस लेने के बाद उन्होंने घोषणा की थी कि वह राजनीति में शामिल होंगे. और वह लोगों के मुद्दो के लिए आंध्र प्रदेश का दौरा करेंगे. उन्होंने उस समय पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा था कि मैं आंध्र प्रदेश की राजनीति में प्रवेश करूंगा और ठोस कार्ययोजना लेकर आउंगा कि मुझे राजनीति में कैसे आगे बढ़ना है.

क्या लडेंगे 2024 का लोकसभा का चुनाव ?
अंबाती रायडू की राजनीति में एंट्री ऐसे समय में हुई है जब लोकसभा चुनाव में सिर्फ कुछ ही समय बाकी है. इससे पहले भी रायडू को लेकर खबर आई थी कि मछलीपट्टनम सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. लेकिन इस समय पार्टी में शामिल होने से उम्मीद जताई जा रही है कि वह लोकसभा चुनाव लड सकते हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर किसी वजह से वह लोकसभा चुनाव नहीं लड पाते तो वह आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनाव में जरूर लडेंगे.

यह भी पढ़ें : पूर्व भारतीय डिफेंडर प्रबीर मजूमदार का निधन, एआईएफएफ ने शोक व्यक्त किया

ABOUT THE AUTHOR

...view details