नई दिल्ली : पूर्व भारतीय कप्तान और सलामी बल्लेबाज विराट कोहली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. कोहली हमेशा इंटरनेट पर वीडियो और फोटो शेयर करते रहते हैं और उनके फैंस भी इन्हें काफी पसंद करते हैं. लेकिन इस बार सोशल मीडिया यूजर्स ने किंग कोहली को निशाने पर ले लिया है. यूजर्स कोहली के एक वायरल वीडियो को देखकर भड़क उठे और उनसे कमेंट करके सवाल पूछने लगे. यह सिलसिला यहीं नहीं थमा और कोहली को लोगों की आलोचना का सामना करना पड़ा. आखिर कोहली के इस वीडियो पर लोगों का गुस्सा क्यों फूट पड़ा जानते हैं.
यूजर्स के निशाने पर कोहली
विराट कोहली सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. कोहली की इंस्टाग्राम पर फैंन फॉलोइंग की बात करें तो करीब 25 करोड़ 30 लाख (253 मिलियन) फॉलोअर्स हैं. कोहली ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में विराट जिम में वर्कआउट करते हुए खूब पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन लोगों को कोहली की जिम में मेहनत करना पसंद नहीं आ रहा है. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है. इसके चलते यूजर्स वीडियो पर कमेंट करके कोहली पर निशाना साध रहे हैं. अभी हाल ही में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल लोगों के इस गुस्से की वजह बना हुआ है. WTC फाइनल में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से 209 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी. टीम इंडिया एक बार फिर खिताब से चूक गई. फाइनल मुकाबला हारने पर यूजर्स टीम इंडिया को खूब ट्रोल कर रहे हैं.
- https://www.instagram.com/p/CtrD5EotXmZ/?utm_source=ig_web_copy_link