नई दिल्ली : इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली को छोले-भटूरे खाना बेहद पसंद है. कोहली जब भी दिल्ली आते हैं इनका स्वाद जरूर चखते हैं. दिल्ली में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मैच के दौरान विराट कोहली ने छोले-भटूरे खाए. कोहली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. वहीं कोहली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने पसंदीदा और नापसंद खाने के बारे में बात कर रहें है.
इस वीडियो में कोहली से कुछ सवाल जवाब किए जा रहें है. कोहली से पूछा जाता है जिंदगी में सबसे अजीब चीज कौन सी खाई है. तो कोहली इसका जवाब देते हैं. कोहली ने कहा, मैं मलेशिया में था. मैंने गलती से एक डिश ऑर्डर की. वो शायद कोई कीड़ा था. उसे तला गया था. मैंने उसे खाया और मुझे उस व्यंजन से नफरत हो गई. वहीं कोहली इस वीडियो में बताते हैं उनका चीट मील छोले-भटूरे हैं. साथ ही वह यह भी बताते हैं, वह करेला कभी भी नहीं खाते. उन्हें करेले से नफरत है.