नई दिल्ली : पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आरसीबी पॉडकास्ट में कई राजों से पर्दा उठाया है. लेकिन कोहली बातों-बातों में कुछ ऐसा कह गए जिसने सोशल मीडिया पर हलचल तेज कर दी है. इस इंटरव्यू में किंग कोहली ने आईसीसी ट्रॉफी को लेकर बहुत बड़ा बयान दिया हैं. कोहली की कप्तानी टीम इंडिया ने एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है. लेकिन कोहली को इस बात कोई दुख नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व दिग्गज भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर पर भी तंज कसा है. कोहली ने सचिन तेंदुलकर का उदाहरण देकर ट्रोल करने वाले लोगों को जबाव दिया है.
आरसीबी ने एक पॉडकास्ट सीरीज शेयर की है. इस पॉडकास्ट में किंग कोहली से सवाल किया गया कि आईसीसी ट्रॉफी आपको नहीं जीतने का कोई गम है. इसके जबाव में विराट कोहली ने बड़ी बात कह दी. उन्होंने कहा कि 2017 चैंपियंस ट्रॉफी, 2019 वर्ल्डकप, 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, 2022 टी20 वर्ल्डकप में उन्होंने टीम इंडिया की कप्तानी की है. विराट कोहली ने कहा कि 'टीम इंडिया को चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल, वर्ल्डकप के सेमीफाइल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक पहुंचाने के बाद भी लोगों ने उन्हें एक फेल कप्तान बोला है.' क्या हमेशा जीतने के लिए ही खेला जाता है.