श्रीनगर :भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने रविवार को कहा कि पुरुष टीम के पास इस साल के अंत में घरेलू परिस्थितियों में आईसीसी विश्व कप जीतने का एक बड़ा मौका होगा. इस वैश्विक प्रतियोगिता का आगाज पांच अक्टूबर से होगा. भारतीय टीम 1983 और 2011 के बाद तीसरी बार विश्व चैंपियन बनने के मकसद से टूर्नामेंट में उतरेगी.
महिला प्रीमियर लीग फाइनल के लिए यहां पहुंची मिताली ने कहा, 'एक भारतीय क्रिकेट प्रशंसक के रूप में, मैं चाहूंगी कि भारत फाइनल खेले. यह एक बड़ा अवसर है. हम मेजबान देश हैं और परिस्थितियां हमारे पक्ष में हैं. उन्होंने कहा, 'टीम अगर अच्छा प्रदर्शन करती है तो हमें विश्व कप जीतने का एक और मौका मिलेगा'.
महिला एकदिवसीय में सबसे ज्यादा 7805 रन बनाने वाली इस पूर्व दिग्गज ने कहा कि घाटी में क्रिकेट के विकास की काफी संभावना है. उन्होंने कहा, 'पिछले दो-तीन वर्षों से बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) महिलाओं के खेल और महिला खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए काफी प्रयास कर रहा है'.