दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ILT20 league 2023: दुबई कैपिटल्स के नए कप्तान होंगे पठान, वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस - इंटरनेशनल लीग

Dubai Capitals Yusuf Pathan : भारतीय क्रिकेटर युसूफ पठान को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. दुबई कैपिटल्स ने ट्वीट कर युसूफ पठान को नया कप्तान बनाने की घोषणा की है. इससे पहले वेस्टइंडीज के रोवमैन पॉवेल टीम की कप्तानी कर रहे थे.

Yusuf Pathan
युसूफ पठान

By

Published : Feb 6, 2023, 6:49 AM IST

Updated : Feb 6, 2023, 7:05 AM IST

ILT20 league : यूएई में खेली जा रही इंटरनेशनल लीग में पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युसूफ पठान दुबई कैपिटल्स टीम का हिस्सा बनने जा रहे हैं. युसूफ पठान को दुबई कैपिटल्स ने एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. दुबई कैपिटल्स ने पठान को अपना नया कप्तान घोषित किया है. इसकी जानकारी दुबई कैपिटल्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके दी है. इससे पहले वेस्टइंडीज के रोवमैन पॉवेल दुबई कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे थे, लेकिन रोवमैन की कप्तानी में टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा था. टीम इंडिया के युसूफ पठान इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद लगातार लीग में खेल रहे हैं.

दुबई कैपिटल्स ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है कि टीम की कप्तानी अब युसूफ पठान करेंगे. ट्वीट में लिखा है कि 'अब युसूफ पठान दुबई कैपिटल्स के नए कप्तान होंगे.' वहीं, वेस्टइंडीज के रोवमैन पॉवेल से दुबई कैपिटल्स की कप्तानी क्यों छीनी गई है इसको लेकर फ्रेंचाइजी ने कोई सफाई नहीं दी है. बतादें कि युसूफ पठान दुबई कैपिटल्स के लिए फिनिशर की भूमिका में हैं और लगातार टीम के लिए रन स्कोर कर रहे हैं. इन्होंने भारतीय टीम के अलावा इंडियन प्रीमियर लीग में भी अच्छा परफॉर्म किया है. युसूफ पठान IPL में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए भी खेल चुके हैं.

आईपीएल में युसूफ पठान ने कुल 174 मैचों में 3204 रन बनाई हैं. इस दौरान पठान का स्ट्राइक रेट 143 का रहा है. इसके अलावा पठान के नाम इस लीग में एक शतक और 13 अर्धशतक भी दर्ज हैं. युसूफ पठान ने भारत के लिए 57 वनडे और 22टी20 मैच खेले हैं. पठान ने वनडे क्रिकेट में 113.6 की स्ट्राइक रेट से 810 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक लगाया है.

पढ़ें-ICC Women T20 World Cup : विश्व कप में अपने पहले मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी भारतीय टीम, जानें पूरा शेड्यूल

Last Updated : Feb 6, 2023, 7:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details