नई दिल्ली : भारत के पूर्व मुख्य कोच गैरी कस्र्टन ने भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की तुलना महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली से करना अभी अनुचित बताया है. कस्र्टन गुजरात टाइटन्स के बल्लेबाजी कोच और मेंटर थे. शुभमन गिल ने 17 पारियों में 890 रन बनाए हैं. गिल ने इन पारियों में तीन शतक भी शामिल थे. शुभमन आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने और उनकी टीम प्रतियोगिता में उपविजेता रही.
गैरी कस्र्टन ने कहा कि 'वह एक युवा खिलाड़ी है जिसके पास दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक होने के लिए अविश्वसनीय कौशल और दृढ़ संकल्प है. इतनी जल्दी उसकी तुलना सचिन और विराट से करना अनुचित होगा. एक रिपोर्ट्स के हवाले से उन्होंने कहा है कि 'मेरा मानना है कि उनके पास भारत के लिए तीनों प्रारूपों में सफलतापूर्वक खेलने का कौशल है. आप अक्सर ऐसा नहीं देखते हैं खासकर जब टी20 क्रिकेट इतनी तेजी से विकसित और प्रगति कर रहा है'.