नई दिल्ली :भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली आज अपना 52वां जन्मिदवस मना रहे हैं. 18 जनवरी 1972 को जन्में कांबली आज 52 साल के हो गए हैं. सिर्फ 21 साल की उम्र में दोहरा शतक और 2 शतक ठोकने वाले कांबली स्वभाव से थोड़े बिगडेल स्वभाव के थे. उनके इस स्वभाव की वजह से उनका क्रिकेट के रूप में करियर ज्यादा नहीं चल सका. काबंली भारतीय टीम में सलामी बल्लेबाज थे और सचिन तेंदुलकर के साथ बल्लेबाजी के लिए उतरते थे.
कांबली के नशे के किस्से
बताया जाता है कि कांबली नशा भी करते थे. हाल ही में उनकी पत्नी ने नशे की हालत में मारपीट का भी आरोप लगाया था. उन्होंने नशे की हालत में एक बार किसी कार को टक्कर मार दी थी जिसके बाद उन्हें जेल हुई थी. हालांकि, बाद में उनको जमानत पर छोड़ दिया गया था. कांबली खुद एक इंटरव्यू में बता चुके हैं कि एक बार उन्होंने रणजी में शराब पीकर शतक जड़ दिया था. उन्होंने बताया कि एक रात 10 पेग पीने के बाद उन्होंने रणजी में सुबह शतक जड़ दिया था. साथ ही कांबली ने इस बात का खुलासा किया कि कांबली का जीवन बीसीसीआई की पेंशन से कट रहा है इसके अलावा उनका आमदनी का कोई स्रोत नहीं है.