दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विनोद कांबली आज मना रहे हैं अपना 52वां जन्मदिन, जानिए क्यों मैदान से रोते हुए लौटे थे पवेलियन - विनोद कांबली

पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली का आज जन्मदिन है. उनके नाम अपने छोटे से टेस्ट करियर में एक ऐसा रिकॉर्ड है जो कोई भी भारतीय नहीं तोड़ पाया है. पढ़ें पूरी खबर....

Vinod Kambli
विनोद कांबली

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 18, 2024, 12:55 PM IST

नई दिल्ली :भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली आज अपना 52वां जन्मिदवस मना रहे हैं. 18 जनवरी 1972 को जन्में कांबली आज 52 साल के हो गए हैं. सिर्फ 21 साल की उम्र में दोहरा शतक और 2 शतक ठोकने वाले कांबली स्वभाव से थोड़े बिगडेल स्वभाव के थे. उनके इस स्वभाव की वजह से उनका क्रिकेट के रूप में करियर ज्यादा नहीं चल सका. काबंली भारतीय टीम में सलामी बल्लेबाज थे और सचिन तेंदुलकर के साथ बल्लेबाजी के लिए उतरते थे.

कांबली के नशे के किस्से
बताया जाता है कि कांबली नशा भी करते थे. हाल ही में उनकी पत्नी ने नशे की हालत में मारपीट का भी आरोप लगाया था. उन्होंने नशे की हालत में एक बार किसी कार को टक्कर मार दी थी जिसके बाद उन्हें जेल हुई थी. हालांकि, बाद में उनको जमानत पर छोड़ दिया गया था. कांबली खुद एक इंटरव्यू में बता चुके हैं कि एक बार उन्होंने रणजी में शराब पीकर शतक जड़ दिया था. उन्होंने बताया कि एक रात 10 पेग पीने के बाद उन्होंने रणजी में सुबह शतक जड़ दिया था. साथ ही कांबली ने इस बात का खुलासा किया कि कांबली का जीवन बीसीसीआई की पेंशन से कट रहा है इसके अलावा उनका आमदनी का कोई स्रोत नहीं है.

रोते हुए गए थे पवेलियन
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने एक किस्सा और सुनाया था कि एक बार श्रीलंका के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की स्थिती अच्छी नही थी. भारत ने 120 के स्कोर पर 8 विकेट गंवा दिए थे. तब दर्शकों ने गुस्से में आकर श्रीलंका के खिलाड़ियों पर बोतले फेंकनी और कुर्सिया तोड़नी शुरू कर दी थी. उसके बाद कांबली रोते हुए पवेलियन लौटे थे. तब से आज तक भारत ने इस ग्राउंड पर एक भी मैच नहीं हारा है.

विनोद कांबली का पाकिस्तानी फैन
विनोद कांबली ने एक बार बताया था कि पाकिस्तान में उनके काफी फैन थे एक तब फोन नहीं होते थे पाकिस्तान का एक मेरा फैन मुझे खत लिखा करता था और पाकिस्तान के बल्लेबाज राशिद लतीफ के हाथों मैरे पास भिजवाया करता था. साथ ही उन्होंने बताया कि पाकिस्तान और भारत के खिलाड़ी मैदान के अलावा बहुत ही अदब से पेश आते हैं.

करियर के आंकड़े
बता दें कि कांबली ने भारत के लिए 17 टेस्ट और 104 वनडे मैच खेले हैं. टेस्ट में उनके नाम 1084 रन वहीं वनडे में उनके नाम 2477 रन हैं. टेस्ट औसत में कांबली सभी भारतीय क्रिकेटरों से आगे हैं.

यह भी पढ़ें : हिटमैन बने टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज, ये खिलाड़ी भी लिस्ट में शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details