नई दिल्ली : भारत के पूर्व ऑलराउंडर और आक्रामक बल्लेबाज सलीम दुर्रानी का रविवार 2 अप्रैल की सुबह निधन हो गया है. सलीम गुजरात के जामनगर में अपने भाई जहांगीर के साथ रहते थे. उन्होंने आज सुबह अपने घर में 88 साल की उम्र में अंतिम सांस ली और दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है. सलीम दुर्रानी केवल क्रिकेट की दुनिया में ही फेमस नहीं थे बल्कि उन्होंने बॉलीवुड में भी अपनी धाक जमाई है. सलीम मैदान पर अपने शानदार प्रदर्शन और फिल्मी दुनिया में रोमांटिक हीरों के अंदाज में अपनी छाप बनाई है. सलीम का सफर तो क्रिकेट खेलने से ही शुरू हुआ था. लेकिन यह तक सीमित नहीं रहा इस खिलाड़ी ने एक एक्टर के रूप में भी अपने अभिनय से लोगों को खूब लुभाया है.
सलीम दुर्रानी पिछले कुछ महीनों से बढ़ती उम्र के साथ बीमार चल रहे थे. जनवरी 2023 में सलीम के गिरने की वजह से उन्हें जांघ में काफी गहरी चोट आई थी. इससे उनकी जांघ की हड्डी फैक्चर हो गई थी, जिसका बाद में ऑपरेशन भी हो गया था. लेकिन सलीम उसके बाद ज्यादा दिनों तक जी नहीं पाए. लेकिन इस सतरंगी खिलाड़ी के करियर का सफर भी बड़ा ही रोमांचक रहा है. क्रिकेट से लेकर फिल्मी हीरो बने सलीम दुर्रानी अपने फैंस के लिए रियल लाइफ हीरों से कम नहीं थे. सलीम की पहचान क्रिकेट प्रेमियों के बीच एक आक्रामक बल्लेबाज और ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी के रूप में बनी हुई थी. सलीम अपनी यंग लाइफ में काफी हैंडसम खिलाड़ी थे. इसके चलते फैंस ने उन्हें टीम इंडिया के रोमांटिक हीरो का टैग भी दे दिया था.