नई दिल्ली : पूर्व भारतीय क्रिकेटर और दिग्गज सचिन तेंदुलकर इन दिनों अपनी मां के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. सचिन तेंदुलकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उन्होंने इंटरनेट पर अपनी मां रजनी तेंदुलकर के साथ एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि सचिन तेंदुलकर की अपनी फैमिली के साथ बॉडिंग कितनी स्ट्रॉन्ग है. सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट में तो अपना नाम कमाया ही है और वह अपनी फैमिली के सदस्यों का भी बहुत सम्मान करते हैं.
क्रिकेट के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सचिन अपनी मां के साथ आम खाते हुए नजर आ रहे हैं. कहते हैं आम फलों का राजा होता है और आम के सीजन की शुरुआत भी हो चुकी है. सचिन तेंदुलकर अपनी मां रजनी को काफी खास मानते हैं और वह मां रंजनी के बहुत क्लोज भी हैं. इसका अंदाजा आप सचिन के द्वारा शेयर की गई इस पोस्ट से लगा सकते हैं. इस पोस्ट को शेयर करते हुए सचिन ने एक प्यारा सा कैप्शन भी दिया है, जिसमें लिखा है कि 'सीजन का पहला आम मेरे जीवन में बहुत........बहुत खास शख्स के साथ खा रहा हूं. मेरी मां मेरे जीवन में very special हैं'. उन्होंने अपने कैप्शन में इस 'very' शब्द को करीब 15 बार लिखा है. सचिन के इस अनोखे कैप्शन और अपनी मां के लिए इतना प्यार-सम्मान फैंस को काफी भा रहा है.