दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs AUS 3rd Test : टीम इंडिया की हार पर पूर्व कोच रवि शास्त्री ने की आलोचना

इंदौर टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को नौ विकेट से हरा दिया है. इस मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी फ्लॉप रही. टीम इंडिया की करारी हार के बाद पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने हार की वजह बताई है..

टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री
टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री

By

Published : Mar 3, 2023, 6:05 PM IST

नई दिल्ली : भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों नौ विकेट की हार के लिए टीम इंडिया की आलोचना की है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि यह हार अति आत्मविश्वास के कारण आई है. आपको बता दें कि टेस्ट के पहले दिन, भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था लेकिन पहले सत्र में ही भारत ने अपने सात विकेट खो दिए थे.

पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर मैथ्यू कुहनमैन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपना पहला पांच विकेट हॉल लिया था, जिससे भारत पहली पारी में महज 109 रन पर ढेर हो गया था. ऑस्ट्रेलिया द्वारा 88 रन की बढ़त लेने के बाद, भारत दूसरी पारी में 163 रन पर सिमट गया. शीर्ष क्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के 59 रन को छोड़कर, कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया. दूसरी पारी में नाथन लियोन ने आठ विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को 76 रन का लक्ष्य दिलाया, जिसे उन्होंने शुक्रवार को 18.5 ओवर में हासिल कर लिया.

अति आत्मविश्वास से मिली हार
पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि, यह हार अति आत्मविश्वास के कारण आई है, जहां आप चीजों को हल्के में लेते हैं. आप मौके छोड़ देते हैं. इस कारण मैच में आप पीछे हो गए. मुझे लगता है कि यह इन सभी चीजों का एक संयोजन था जब आप वास्तव में अपना दिमाग लगाते हैं तो देखेंगे कि पहली पारी से ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर दबाव बनाकर रखा'.

अहमदाबाद में खेला जायेगा चौथा टेस्ट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला जायेगा. भारत की नजर अब चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतने और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए अपना टिकट पक्का करने पर होगी. आपको बता दें कि अगर भारत चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हरा देता है तो वह 7 जून से 11 जून के बीच लंदन के द ओवल में खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जायेगा.

(इनपुट: आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - Indore Test : टीम इंडिया की पांच बड़ी गलतियां जो बनी हार की वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details