दुबई:पूर्व कप्तान सना मीर ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की खूब तारीफ की है. मीर की मानें तो कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मिली 10 विकेट से हार को बहुत ग्रेस के साथ हैंडल किया.
बता दें, 24 अक्टूबर को दुबई में खेले गए टी-20 विश्व कप मैच में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था. विश्व कप मुकाबलों में पाकिस्तान की टीम 29 साल में पहली बार जीती है. इससे पहले टीम इंडिया ने साल 1992 से लेकर साल 2019 तक पाकिस्तान को हर विश्व कप मैच में शिकस्त दी. उस दरमियान टीम इंडिया ने लगातार 12 वर्ल्ड कप मैच जीते थे.
यह भी पढ़ें:विराट की दीवानी हैं PAK खिलाड़ी की पत्नी, इंडिया से खास रिश्ता
सना ने विराट की प्रशंसा करते हुए कहा, कोहली ने बहुत ग्रेस के साथ पाक के खिलाफ मिली हार को हैंडल किया, मैं उनकी खेल भावना की तारीफ करती हूं. टॉप क्रिकेटर को इस तरह से देखना अच्छा लगता है. रोल मॉडल्स जब यह करते हैं तो काफी बेहतर महसूस होता है. उन्होंने कहा, कोहली ने दिखाया कि टीम में वापसी करने का पूरा विश्वास है, मुझे इस बात की कतई हैरानी नहीं होगी, भारत इस टूर्नामेंट में बड़ी जीत के साथ वापसी करेगा.