दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Sourav Ganguly : विश्व कप में चोटिल बुमराह खेलेंगे या नहीं?, पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष ने दी जानकारी - former bcci president ganguly

भारत के पूर्व कप्तान और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने चोटिल जसप्रीत बुमराह के विश्व कप खेलने को लेकर संदेह जताया है. उन्होंने कहा है कि विश्व कप से पहले बुमराह का फिट होना मुश्किल है.

sourav ganguly
सौरव गांगुली

By

Published : Mar 13, 2023, 10:09 PM IST

नई दिल्ली : आईसीसी क्रिकेट विश्व कप इस साल अक्टूबर में स्वदेश में होगा. भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने विश्व कप के लिए जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता पर संदेह व्यक्त की है. बता दें कि भारत के स्टार तेज गेंदबाज बुमराह लंबे समय से पीठ की चोट से जूझ रहे हैं. बुमराह इस समय न्यूजीलैंड में पीठ की सर्जरी से उबर रहे हैं. तेज गेंदबाज को पूरी तरह से ठीक होने और खेलने के लिए फिट होने में लगभग 6 महीने लगेंगे.

विश्व कप से पहले बुमराह का फिट रहना मुश्किल
भारत के पूर्व कप्तान गांगुली ने कहा कि वह 6 महीने बाद मैदान पर वापसी करेंगे जो विश्व कप की शुरुआत के काफी करीब होगा. बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष का मानना है कि विश्व कप की तैयारी में उनके लिए फिट होना मुश्किल होगा. सर्जरी के बाद फिट होने और मैदान पर वापसी में कितना समय लग सकता है, इस बारे में गांगुली ने कहा, 'मैदान पर वापसी कई कारकों पर निर्भर करती है. सर्जरी कैसी थी? रिहैब कैसा था?'

गांगुली को लगता है कि जसप्रीत बुमराह के लिए वापस आना और विश्व कप खेलना मुश्किल है. पहले ही, भारतीय तेज गेंदबाज बुमराह आईपीएल से बाहर हो गए है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने साफ कर दिया है कि उनके लिए क्रिकेटर की फिटनेस सबसे पहले आती है. उनके मुताबिक, अगर किसी क्रिकेटर को विश्व कप से पहले कोई चोट लगी है, तो भी उसका ठीक से इलाज किए जाने की जरूरत है. जरूरत पड़ी तो बोर्ड इसकी व्यवस्था करेगा. 'यहां तक ​​कि अगर कोई छोटी सी समस्या है, तो खिलाड़ी आईपीएल में हिस्सा नहीं ले सकता है. बीसीसीआई खिलाड़ियों के फिटनेस प्रबंधन से समझौता करने को तैयार नहीं है. विशेष रूप से बैक-टू-बैक आईसीसी टूर्नामेंटों के नॉक-आउट चरण से बाहर होने के बाद. , भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कड़ा रुख अपनाया है.

ये भी पढ़ें - Rahul Dravid On WTC Final: आईपीएल के 1 हफ्ते बाद WTC फाइनल खेलना चुनौतीपूर्ण होगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details