नई दिल्ली : आईसीसी क्रिकेट विश्व कप इस साल अक्टूबर में स्वदेश में होगा. भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने विश्व कप के लिए जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता पर संदेह व्यक्त की है. बता दें कि भारत के स्टार तेज गेंदबाज बुमराह लंबे समय से पीठ की चोट से जूझ रहे हैं. बुमराह इस समय न्यूजीलैंड में पीठ की सर्जरी से उबर रहे हैं. तेज गेंदबाज को पूरी तरह से ठीक होने और खेलने के लिए फिट होने में लगभग 6 महीने लगेंगे.
विश्व कप से पहले बुमराह का फिट रहना मुश्किल
भारत के पूर्व कप्तान गांगुली ने कहा कि वह 6 महीने बाद मैदान पर वापसी करेंगे जो विश्व कप की शुरुआत के काफी करीब होगा. बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष का मानना है कि विश्व कप की तैयारी में उनके लिए फिट होना मुश्किल होगा. सर्जरी के बाद फिट होने और मैदान पर वापसी में कितना समय लग सकता है, इस बारे में गांगुली ने कहा, 'मैदान पर वापसी कई कारकों पर निर्भर करती है. सर्जरी कैसी थी? रिहैब कैसा था?'