ढाका:बांग्लादेश के पूर्व तेज गेंदबाज समिउर रहमान का मंगलवार को निधन हो गया. 68 साल के पूर्व क्रिकेटर ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित थे, जिसके बारे में इस साल की शुरुआत में पता चला था.
बता दें कि समिउर रहमान साल 1982 और 1986 में आईसीसी ट्रॉफी में शामिल होने के अलावा, साल 1986 में बांग्लादेश के पहले दो वनडे मैचों का हिस्सा थे. उन्होंने ढाका प्रीमियर लीग में अबाहनी, मोहम्मडन स्पोटिर्ंग, बांग्लादेश बिमान, कलाबागन और आजाद बॉयज एंड ब्रदर्स यूनियन के लिए खेलते हुए अधिक शानदार करियर का आनंद लिया. उन्होंने राष्ट्रीय क्रिकेट चैम्पियनशिप में भी बारीसल का प्रतिनिधित्व किया.