दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL के बीच क्रिकेट प्रेमियों के लिए बहुत बुरी खबर आई है - bangladesh Cricket News

आईपीएल 2022 के घमासान के बीच क्रिकेट प्रेमियों के लिए बुरी खबर सामने आई है. बांग्लादेश के पूर्व तेज गेंदबाज समिउर रहमान का मंगलवार को निधन हो गया. उन्होंने 68 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा. वह ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित थे, जिसके बारे में इस साल की शुरुआत में पता चला था.

IPL latest news  Sports News  cricket news  IPL 2022  Samiur Rahman  Samiur Rahman dies  samiur rahman Career  samiur rahman Death News  Samiur Rahman Passed Away  पूर्व तेज गेंदबाज समिउर रहमान  समिउर रहमान का निधन
IPL latest news Sports News cricket news IPL 2022 Samiur Rahman Samiur Rahman dies samiur rahman Career samiur rahman Death News Samiur Rahman Passed Away पूर्व तेज गेंदबाज समिउर रहमान समिउर रहमान का निधन

By

Published : Apr 19, 2022, 8:42 PM IST

ढाका:बांग्लादेश के पूर्व तेज गेंदबाज समिउर रहमान का मंगलवार को निधन हो गया. 68 साल के पूर्व क्रिकेटर ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित थे, जिसके बारे में इस साल की शुरुआत में पता चला था.

बता दें कि समिउर रहमान साल 1982 और 1986 में आईसीसी ट्रॉफी में शामिल होने के अलावा, साल 1986 में बांग्लादेश के पहले दो वनडे मैचों का हिस्सा थे. उन्होंने ढाका प्रीमियर लीग में अबाहनी, मोहम्मडन स्पोटिर्ंग, बांग्लादेश बिमान, कलाबागन और आजाद बॉयज एंड ब्रदर्स यूनियन के लिए खेलते हुए अधिक शानदार करियर का आनंद लिया. उन्होंने राष्ट्रीय क्रिकेट चैम्पियनशिप में भी बारीसल का प्रतिनिधित्व किया.

विशेष रूप से, उन्होंने ढाका स्पर्स के लिए बास्केटबॉल भी खेला था. इस बारे में एक ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट में कहा गया है. अपने खेल करियर के बाद समिउर ने अंपायर और मैच रेफरी के रूप में काम किया. उनके परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं. वर्तमान में उनके भाई यूसुफ रहमान अमेरिका में हैं, जो एक पूर्व राष्ट्रीय क्रिकेटर भी हैं.

यह भी पढ़ें:स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो के नवजात बेटे का निधन, ट्वीट कर दी जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details