दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Tim Paine : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से लिया संन्यास - Former Australia Test captain Tim Paine

एक तरफ ऑस्ट्रेलिया टीम भारत दौरे पर है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 टेस्ट सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया 3 मैचों की वनडे सीरीज भारत के साथ खेल रही है. उधर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट मैच के कप्तान ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.

Tim Paine
टिम पेन

By

Published : Mar 17, 2023, 6:23 PM IST

नई दिल्लीःपूर्व ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान टिम पेन ने 18 वर्ष के घरेलू करियर के बाद प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. टिम पेन ने क्वींसलैंड के खिलाफ तस्मानिया के मार्श शेफील्ड शील्ड मैच की समाप्ति के बाद यह घोषणा की. पेन ने 2018 से 2021 तक ऑस्ट्रेलिया की 23 टेस्टों में कप्तानी की. उन्होंने कुल 35 टेस्ट खेले. वह ऑस्ट्रेलिया के 46वें टेस्ट कप्तान बने जब स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण अफ्रीका के 2018 दौरे के बाद कप्तानी छोड़ दी थी. हालांकि विकेटकीपर बल्लेबाज ने 2021 में कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था जब यह पता चला था कि उन्होंने 2017 में क्रिकेट तस्मानिया की कर्मचारी को आपत्तिजनक संदेश भेजे थे.

पेन ने 2005 में पदार्पण करने के बाद से 18 वर्षों तक तस्मानिया का प्रतिनिधित्व किया और 153 प्रथम श्रेणी मैच खेले. उनके आखिरी मुकाबले में तस्मानिया और क्वींसलैंड के कप्तान होबार्ट में चौथे दिन चायकाल पर मैच समाप्त करने को तैयार हो गए. 38 वर्षीय पेन ने अपने करियर का समापन 154 प्रथम श्रेणी मैचों के साथ किया जिसमें 35 टेस्ट और तस्मानिया के लिए 95 शेफील्ड शील्ड मैच शामिल थे. पेन ने 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ लॉर्डस में अपना पदार्पण किया था. उन्होंने टेस्ट मैचों में 32.63 के औसत से 1534 रन बनाए और विकेट के पीछे 157 शिकार किए.

पेन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 35 एकदिवसीय मैच भी खेले, जिनमें से 2018 के इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने पांच में कप्तानी की. उन्होंने एकदिवसीय शतक बनाया और ऑस्ट्रेलिया की 2009 चैंपियंस ट्रॉफी जीत में खेला. उन्होंने 2008 और 2010 में तस्मानिया के लिए दो ऑस्ट्रेलिया एक दिवसीय घरेलू खिताब खेले. एमसीजी में विक्टोरिया के खिलाफ 118 गेंदों में 100 रन बनाने के बाद वह 2010 में फाइनल के खिलाड़ी थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 12 T20I भी खेले. पेन ने 35 अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच की 57 पारियों में 1534 रन बनाए. इसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 92 रन का रहा. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 45.72 का रहा. वहीं, उन्होंने 35 वनडे मैच में 70.80 के स्ट्राइक रेट से 890 रन बनाए. उनका सर्वाधिक स्कोर 111 रन का रहा. जबकि 12 टी20 मैच में 82 रन बनाए.
(इनपुटः आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंःWPL 2023 : आरसीबी की इस धांसू ऑलराउंडर ने लिया संन्यास, इंटरनेशनल हैट्रिक और वनडे में सबसे पहले 100 विकेट लेने का है रिकॉर्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details