दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लाइव मैच में कमेंट्री के दौरान रिकी पोंटिंग की तबीयत बिगड़ी, हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को अचानक तबीयत खराब होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट मैच में कमेंट्री कर रहे थे.

Ricky Ponting
Ricky Ponting

By

Published : Dec 2, 2022, 3:39 PM IST

Updated : Dec 2, 2022, 3:53 PM IST

नई दिल्ली :पर्थ में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (AUS vs WI Perth Test) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन फैंस के लिए निराशाजनक खबर है. पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन कमेंट्री के दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) की अचानक से तबीयत बिगड़ गई. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग को पर्थ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तबीयत बिगड़ने के वक्त वह पर्थ में खेले जा रहे ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट मैच में कमेंट्री कर रहे थे.

पोंटिंग के सहयोगियों ने कहा है कि उनकी हालत स्थिर है. वह अस्वस्थ महसूस कर रहे थे और इसलिए एहतियाती जांच के लिए अस्पताल गए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पोंटिंग को पहले टेस्ट के तीसरे दिन लंच टाइम के आसपास पर्थ अस्पताल ले जाया गया. अब वह तीसरे सेशन में कमेंट्री करते नहीं दिखेंगे.

यह भी पढ़ें :विश्वकप 2023 जीतने का दारोमदार रोहित-शिखर धवन की ओपनिंग जोड़ी पर, सुधारनी होगी एक आदत

पोंटिंग ने अंतरराष्ट्रीय करियर में 168 टेस्ट, 375 वनडे और 17 टी20 खेले हैं. टेस्ट में उनके नाम 13,378 रन, वनडे में 13,704 रन और टी20 में 401 रन हैं. टेस्ट में पोंटिंग के नाम 41 शतक और 62 अर्धशतक, वनडे में 30 शतक और 82 अर्धशतक और टी20 में दो अर्धशतक हैं. इसके अलावा पोंटिंग टेस्ट में पांच और वनडे में तीन विकेट भी ले चुके हैं.

Last Updated : Dec 2, 2022, 3:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details