दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विदेशी खिलाड़ी का दावा : ICC T20 विश्व कप 2022 के दौरान पूरे फॉर्म में होंगे कोहली, खेलेंगे मैच जिताऊ पारियां - ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के बारे में पूरी उम्मीद है कि वह ICC T20 विश्व कप 2022 में शानदार बल्लेबाजी करेंगे. पढ़ें पूरी बात व दी गयी दलील

Virat Kohli Batting in asia cup 2022
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली

By

Published : Sep 1, 2022, 11:01 AM IST

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Former Indian Cricket Team Captain Virat Kohli) के फॉर्म को लेकर लोग अलग अलग की बातें कर रहे हैं, लेकिन एक शख्स ऐसा भी है जिसे विराट कोहली पर पूरा भरोसा है और वह उनकी ताजा बैटिंग को देखकर कह रहा है कि कोहली आईसीसी टी-20 विश्व कप के दौरान भारत के शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक बार फिर से मैच जिताऊ पारी खेलेंगे.

यह बात कोई और नहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Former Australia Captain Ricky Ponting) कह रहे हैं, जो खुद इस तरह की कंडीशन से गुजर चुके हैं और ऑस्ट्रेलिया के नंबर वन टीम बनाने वालों में से एक हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप (Former Australia Captain Ricky Ponting) के दौरान भारत के शानदार बल्लेबाज विराट कोहली बेहतर प्रदर्शन करेंगे. कोहली ने लगभग डेढ़ महीने के ब्रेक के बाद क्रिकेट में वापसी की और एशिया कप 2022 में 100वें टी-20 मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 35 रन की पारी खेली, जहां भारत ने एक रोमांचक मैच में पांच विकेट से जीत हासिल की. वहीं दूसरे मैच में हांगकांग के खिलाफ 44 गेंदों पर 3 छक्कों व एक चौके की मदद से शानदार 59 रन बनाए. इस दौरान इन्होंने सूर्य कुमार यादव के साथ 98 रनों की साझेदारी भी की थी.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली व सूर्य कुमार यादव

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का दावा
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू शो में कहा, "विराट को रन बनाते देखकर अच्छा लगा। इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं कि उन्होंने ज्यादातर रन चेज करते हुए बनाए हैं. उनका रिकॉर्ड बताता है कि जब उनकी टीम रनों का पीछा कर रही होती है तो वह बेहतर खेल दिखाते हैं."

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने आगे कहा, "ऐसा लगता है कि फॉर्म में आने के लिए कई सारी चीजों के बारे में सोचना शुरू किया होगा, वह फिर से बेहतर महसूस करने लगे हैं. मुझे उम्मीद है कि हम उन्हें विश्व कप में अपना सर्वश्रेष्ठ करते हुए देखेंगे. मैं चाहता हूं कि विराट यहां (ऑस्ट्रेलिया में) मैदान पर रन बनाकर टूर्नामेंट में अग्रणी खिलाड़ियों में से एक बनें."

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी व भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली पोंटिंग व

पाकिस्तान के खिलाफ भारत के मैच की पूर्व संध्या पर कोहली ने ब्रॉडकास्टर्स स्टार स्पोर्ट्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि खराब फॉर्म से बाहर आने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, जिसके लिए वह मैदान में जाने जाते हैं. कोहली ने नवंबर 2019 के बाद से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शतक नहीं बनाया है. इसको लेकर वह कई खिलाड़ियों व आलोचकों के निशाने पर आते रहे हैं.

इसे भी पढ़ें :IND vs HKG: हांगकांग को 40 रनों से हरा कर सुपर 4 में पहुंचा भारत

अपने समय का दिया हवाला
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने याद किया कि उनके करियर के बाद के वर्षों के दौरान फॉर्म के लिए उनके अपने संघर्षों के साथ समानताएं थीं, एक ऐसा चरण जहां कोहली इस समय हैं. उन्होंने कहा, "हर खिलाड़ी इस दौर से गुजरता है. जब चीजें ठीक नहीं होती हैं और आप रन नहीं बना रहे होते हैं, तो खेल अचानक बहुत कठिन लगता है. मैंने अपने करियर के आखिरी कुछ वर्षों में इसका सामना किया, जहां मेरा करियर काफी तेजी से नीचे गिर रहा था. मैं जितनी मेहनत करता था, उसका फल मुझे नहीं मिल पाता था."

इसे भी पढ़ें :टी20 ऑलराउंडर रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ पांचवें स्थान पर पहुंचे हार्दिक पांड्या

रिकी पोंटिंग ने दावा किया कि कोहली एक मजबूत इरादे वाले खिलाड़ी हैं और वह अपना फॉर्म हासिल करके आईसीसी टी-20 विश्व कप के दौरान भारत के शानदार बल्लेबाजी करते नजर आएंगे।

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details