दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

क्लार्क बोले, कमिंस को टेस्ट कप्तान बनाए जाने का सही समय - स्टिव स्मिथ

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान टिम पेन एक विवाद के बाद कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. इसलिए, कमिंस को एशेज में ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बनाए जाने की बात चल रही है.

Former Australia captain Clarke feels time is right for Cummins to be made Test skipper
Former Australia captain Clarke feels time is right for Cummins to be made Test skipper

By

Published : Nov 24, 2021, 2:04 PM IST

सिडनी:पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर माइकल क्लार्क को लगता है कि तेज गेंदबाज पैट कमिंस को टेस्ट टीम का कप्तान बनाए जाने का समय सही है. उन्होंने आगे कहा कि टीम के सीनियर खिलाड़ी कमिंस को कप्तानी करने में उनकी मदद कर सकते हैं.

बता दें कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान टिम पेन एक विवाद के बाद कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. इसलिए, कमिंस को एशेज में ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बनाए जाने की बात चल रही है. पिछले कुछ दिनों में, कई पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने कमिंस को उपकप्तान से कप्तान बनाने के लिए कहा था. अब इस सूची में कमिंस का समर्थन करने वाले क्लार्क नए सदस्य बन गए हैं.

ये भी पढ़ें- फिर से यह मामला उठाये जाने से निराश हूं: टिम पेन की पत्नी बोनी मैग्स

क्लार्क ने स्काई स्पोर्ट्स रेडियो पर कहा, "अगर हमारे पास तीन या पांच साल होते तो हम इस पर विचार कर सकते थे. लेकिन टीम में इतने सीनियर खिलाड़ी होने पर मुझे लगता है कि यह उनके लिए कप्तान बनने का सही समय है. क्योंकि वे उनकी मदद कर सकते हैं."

उन्होंने आगे कहा, "स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर, नाथन लियोन, मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड जैसे खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय तक खेले हैं. वे उनकी मदद कर सकते हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details