जोहान्सबर्ग:दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर अल्विरो पीटरसन खिलाड़ियों के लगातार टेस्ट शतक न लगाने से चिंतित हैं. उन्होंने आगे कहा, दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को अपनी मानसिकता बदलने के साथ बड़े शतकों को लक्ष्य के रूप में रखना चाहिए. दक्षिण अफ्रीका सेंचुरियन में भारत से पहला टेस्ट 113 रनों से हार गया और सोमवार से शुरू होने वाले वांडर्स में दूसरे मैच से पहले सीरीज में 1-0 से पीछे है.
सुपरस्पोर्ट पार्क में सीरीज के पहले मैच में भारत के पास केएल राहुल के रूप में एक खिलाड़ी शतक बनाने वाला था, जिन्होंने पहली पारी में 123 रन बनाए. दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका के पास शतक बनाने वाला कोई बल्लेबाज नहीं था. साल 2021 के बाद से दक्षिण अफ्रीका के आखिरी तीन शतक एडेन मार्करम (पाकिस्तान के खिलाफ 108), डीन एल्गर (श्रीलंका के खिलाफ 127) और हाल ही में संन्यास ले चुके क्विंटन डी कॉक (वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 141) रहे हैं.
यह भी पढ़ें:भारत की इस हार को लेकर PAK कप्तान बाबर ने उगला जहर