नागपुरःबॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच नागपुर में खेला जा रहा है. मैच के पहले ही दिन भारतीय गेंदबाज रवींद्र जडेजा का ऐसा जादू चला कि ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज धराशायी हो गए हैं. रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट चटकाए. जिसके बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम 177 रन पर ढेर हो गई. मैच में जडेजा का साथ देते हुए अश्विन ने 3, शमी और सिराज ने 1-1 विकेट लिया. जडेजा ने मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मेट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब और टॉड मर्फी को आउट किया. लेकिन जडेजा के 5 विकेट चटकाने के बाद बौखलाए ऑस्ट्रेलियाई मीडिया आउटलेट ने साजिश रचते हुए रविंद्र जडेजा का एक वीडियो जारी कर नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है.
वीडियो में रवींद्र जडेजा गेंद फेंकने से पहले साथी खिलाड़ी मोहम्मद सिराज के पास जाते हैं और उनसे कुछ लेकर अपनी उंगलियों में लगाते दिख रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया आउटलेट Foxsports.com.au ने वीडियो शेयर किया है, जो अब काफी वायरल हो रहा है. वहीं, वीडियो के सामने आने के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया फॉक्स और विदेशी क्रिकेटर टेंपरिंग का मुद्दा उठाने लग गए हैं. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ट्वीट कर कहा कि वह अपनी घूमती हुई उंगली में क्या लगा रहा है ? ऐसा कभी नहीं देखा.