नई दिल्ली : फुटबॉल की दुनिया के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक क्रिस्टियानो रोनाल्डो सोशल मीडिया खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. इनके शाही अंदाज के बारे में आप जानकर हैरान रह जाएंगे. स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो इन दिनों परिवार सहित सऊदी अरब में हैं. 38 साल के रोनाल्डो ने हाल ही में सऊदी अरब के क्लब अल-नसीर से करार किया है. इस डील के जरिए रोनाल्डो करीब 200 मिलियन डॉलर हर साल कमा रहे हैं. इन दिनों रोनाल्डो फैमली के साथ रियाद के फाइव स्टार फोर सीजन्स होटल में ठहरे हुए हैं. लेकिन क्या आपको पता है रोनाल्डो इस होटल में महीने का कितना किराय पे करते हैं.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपने परिवार के साथ अभी रियाद के फॉर सीजन होटन में रह रहे हैं. यहां ठहरने के लिए उन्होंने इस होटल में करीब 17 कमरे बुक किए हैं. इस होटल में रोनाल्डो के परिवार के अलावा उनका स्टाफ भी रुका हुआ है. वहीं, रोनाल्डो को इस आलीशान होटल में ठहरने के लिए एक महीने के किराए में मोटी रकम चुकानी पड़ती है. वे इस होटल में एक महीने का किराया 2.5 करोड़ रुपये देते हैं. रोनाल्डो हमेशा से अपनी शाही लाइफस्टाल को लेकर ट्रेंड में बने रहते हैं. लेकिन इस बार सउदी में उनके होटल ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है.