दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऐसी खुशी जाहिर करने पर फॉलोवर्स ने BCCI को दी नसीहत, देखें वायरल ट्वीट - विजय माल्या ने BCCI को दी नसीहत

टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंचने आयी एक तस्वीर पर फॉलोवर्स ने BCCI को नसीहत देते हुए अपना कमेंट लिखा है. एक फॉलोवर्स ने तो टीम इंडिया के सेलेक्शन पर सवाल उठा दिया है...

Followers Reaction on BCCI Tweet 19 Million Support tweet
Followers Reaction on BCCI Tweet 19 Million Support tweet

By

Published : Oct 8, 2022, 7:19 AM IST

नई दिल्ली : टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंचने के साथ ही साथ विश्व कप जीतने के लिए टीम इंडिया ने अपनी प्रैक्टिस शुरू कर दी है. लेकिन बीसीसीआई के ऑफिशियल टि्वटर हैंडल (BCCI Official Twitter Handle) पर 19 मिलियन के फॉलोवर्स (19 Million Followers) का आया एक ट्वीट चर्चा में आ गया है. 19 मिलियन वाला यह ट्वीट वायरल हो गया है, जिस पर 17 हजार से अधिक लाइक तो आए हैं. लेकिन 500 से अधिक लोगों ने ट्विटर पर रीट्वीट व कमेंट्स करके तरह-तरह के रिएक्शन दिए हैं.

इस दौरान फॉलोवर्स ने मजेदार ट्वीट किया है. कुछ लोग इसमें विजय माल्या को भी लपेटने की कोशिश की है और उनके पुराने ट्वीट को इससे जोड़ दिया है, जिसके जरिए आईसीसी T20 वर्ल्ड कप जीतने की नसीहत दी है.

इसके अलावा लोगों ने भेज तरह-तरह के रिएक्शन जिन्हें आप देख सकते हैं, जिसमें कोई गेंदबाजी सुधारने तो कोई सुविधाएं बढ़ाने की सलाह दे रहा है....

एक फॉलोवर्स ने तो टीम इंडिया के सेलेक्शन पर सवाल उठा दिया है...

इसे भी पढ़ें :..इसलिए 15वें खिलाड़ी के बगैर सबसे पहले मिशन T20 वर्ल्ड कप 2022 पर निकली टीम इंडिया

2007 में पहला टी20 विश्व कप विजेता भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका और टूर्नामेंट के पहले दौर से दो क्वालीफाइंग टीमों के साथ, टी20 विश्व कप में सुपर 12 चरण के ग्रुप 2 में है.

विजय माल्या भारतीय बिजनेसमैन हैं, जिनपर भारतीय बैंकों के 9 हजार करोड़ रुपए लेकर भागने का आरोप लगा हुआ है. विजय माल्या इस समय इंग्लैंड में रह रहे हैं. विजय माल्या यूनाइटेड स्पिरिट और किंगफिशर एयरलाइन के चेयरमैन रह चुके हैं. किंगफिशर एयरलाइन बंद हो चुकी है जबकि यूनाइटेड स्पिरिट कंपनी बिक चुकी है. इसके अलावा विजय माल्या सनोफी इंडिया और बेयरकॉर्प साइंस कंपनी के चेयरमैन भी रह चुके हैं. किसी जमाने में विजय माल्या को किंग ऑफ गुड टाइम कहा जाता था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details