नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हरा दिया. नागपुर टेस्ट और दिल्ली टेस्ट हारने के बाद कंगारू टीम ने इंदौर टेस्ट में वापसी की और भारत को तीसरे दिन ही हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मैच में गेंद और बैट दोनों से अच्छा खेल दिखाया और भारत को उसकी सरजमीं पर पांच साल बार कोई टेस्ट मैच हराया. भारत की टीम ने इस मैच में कई बड़ी गलतियां की जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ा. भारत की बल्लेबाजी इस मैच में ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और गेंदबाजी में भी पहले दो टेस्ट मैचों जैसी धार नजर नहीं आई.
1. बल्लेबाजी हुई फेल
इंदौर टेस्ट में भारत की हार का सबसे बड़ा कारण भारतीय बल्लेबाजों का अच्छा प्रदर्शन न करना रहा. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम पहली पारी में महज 109 रन पर ऑल आउट हो गई. पहली पारी में आधी टीम दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई. इसी तरह दूसरी पारी में भारत के बल्लेबाज मात्र 163 का स्कोर खड़ा कर पाए.
2. रोहित विराट ने किया निराश
तीसरे टेस्ट में भारत की हार का कारण स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा का न चलना भी रहा. इन दोनों ने ही इस टेस्ट में निराश किया और सस्ते में आउट हो गए. रोहित ने अपनी दोनों पारियों में मात्र 12-12 रन स्कोर किए, वहीं विराट ने भी पहली पारी में 22 और दूसरी पारी में मात्र 13 रन बनाए. भारत इस मैच में बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहा और वह तीसरे दिन ही ऑस्ट्रेलिया से मैच हार गया.