दुबई: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में भारतीय टीम ने अपने अभियान का धमाकेदार आगाज किया है. रविवार को हुए भारत और पकिस्तान (India vs Pakistan) के मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गुए मुकाबले में भारत ने विरोधी टीम पाक को पांच विकेट से हराया. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 148 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे भारत ने दो गेंद बाकी रहते ही आसानी से हासिल कर लिया. इस शानदार जीत के साथ ही भारत ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के दौरान मिली हार का बदला ले लिया.
भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने चार, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने तीन, अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने दो और आवेश खान (Avesh Khan) ने एक विकेट अपने नाम किए. इसके साथ ही भारतीय तेज गेंदबाजों ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. टी20 क्रिकेट में पहली बार ऐसा हुआ जब विपक्षी टीम के सभी 10 विकेट भारत के तेज गेंदबाजों ने लिए.