दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रिकॉर्ड, टी20 मैच में पहली बार भारतीय तेज गेंदबाजों ने लिए सभी 10 विकेट - भुवनेश्वर कुमार

एशिया कप के दूसरे मैच में पाकिस्तान ने भारत को 148 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे भारत ने दो गेंद बाकी रहते ही आसानी से हासिल कर लिया. भुवनेश्वर कुमार सबसे सफल भारतीय गेंदबाज रहे उन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए.

Asia Cup 2022 ind vs pak  india in Asia Cup 2022  india beat pakistan  Asia Cup 2022  Indian fast bowlers take all 10 wickets  Bhuvneshwar Kumar  Hardik Pandya  Arshdeep Singh  Avesh Khan  एशिया कप 2022  एशिया कप 2022 में भारत  एशिया कप 2022 भारत बनाम पाकिस्तान  भारत ने पाकिस्तान को हराया  भुवनेश्वर कुमार  हार्दिक पांड्या
Asia Cup 2022 ind vs pak

By

Published : Aug 29, 2022, 7:19 PM IST

दुबई: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में भारतीय टीम ने अपने अभियान का धमाकेदार आगाज किया है. रविवार को हुए भारत और पकिस्तान (India vs Pakistan) के मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गुए मुकाबले में भारत ने विरोधी टीम पाक को पांच विकेट से हराया. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 148 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे भारत ने दो गेंद बाकी रहते ही आसानी से हासिल कर लिया. इस शानदार जीत के साथ ही भारत ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के दौरान मिली हार का बदला ले लिया.

भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने चार, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने तीन, अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने दो और आवेश खान (Avesh Khan) ने एक विकेट अपने नाम किए. इसके साथ ही भारतीय तेज गेंदबाजों ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. टी20 क्रिकेट में पहली बार ऐसा हुआ जब विपक्षी टीम के सभी 10 विकेट भारत के तेज गेंदबाजों ने लिए.

भुवनेश्वर कुमार सबसे सफल भारतीय गेंदबाज रहे उन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए. मैच में वह भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे. वहीं हार्दिक पांड्या ने बीच के ओवरों में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए और पाकिस्तान की टीम की कमर तोड़ दी. आवेश ने जहां 2 ओवर में 19 रन खर्च करके 1 विकेट हासिल किया वहीं अर्शदीप थोड़ महंगे साबित हुए, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार खेलते हुए 3.5 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट चटकाने में सफल रहे.

यह भी पढ़ें:कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ टीम की विशेष जीत की सराहना की

ABOUT THE AUTHOR

...view details