कानपुर: सूबे में पहली बार आईपीएल की तर्ज पर होने वाली टी-20 लीग का पहला मैच नोएडा सुपर किंग्स व कानपुर सुपर स्टार के बीच खेला जाएगा. मैच का आगाज 30 अगस्त को ओपनिंग सेरेमनी के साथ होगा. शाम साढ़ सात बजे से शुरू होने वाले इस मैच के लिए उप्र क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. ओपनिंग सेरेमनी में फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन व दिशा पाटनी समेत कई अन्य सितारे भी आएंगे.
लीग में कानपुर सुपर स्टार, नोएडा सुपर किंग्स, गोरखपुर लायंस, लखनऊ फाल्कंस, काशी रुद्रांश और मेरठ मावरिक्स टीमों के बीच कुल 33 मैच खेले जाएंगे. शुक्रवार से अभ्यास के लिए टीमें कानपुर आ जाएंगी. लीग में अलग-अलग फ्रेंचाइजी से भुवनेश्वर कुमार, रिंकू सिंह, नीतीश राणा, अंकित राजपूत जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी खेलेंगे. यूपीसीए की ओर से शुक्रवार को दर्शकों के प्रवेश शुल्क व आयोजन में शामिल होने वाले अतिथियों की सूची जारी की जाएगी. अभी तक जो चर्चा है, उसके मुताबिक 100 रुपये के टिकट पर दर्शक मैच देख सकेंगे. लीग का सेमीफाइनल 15 व फाइनल 16 सितंबर को खेला जाएगा.
कानपुर सुपर स्टार के कप्तान बन सकते अंकित राजपूत:आईपीएल के 29 मैच खेल चुके तेज गेंदबाज अंकित राजपूत को कानपुर सुपर स्टार टीम का कप्तान बनाया जा सकता है, वह टीम की कमान संभालने वाले दावेदारों में सबसे टॉप पर हैं. हालांकि, कई अन्य खिलाड़ी भी हैं जिनके नामों की चर्चा है. दरअसल, इस टी-20 लीग में छह टीमों के बीच 33 मैच खेले जाने हैं. इसमें सबसे महंगी टीम कानपुर सुपर स्टार है. ऐसे में टीम के सदस्यों ने लीग का पहला खिताब हासिल करने की रणनीति तैयार करना शुरू कर दी है. एक ओर जहां कानपुर सुपर स्टार टीम ने बल्लेबाजी कोच के लिए शहर के कपिल पांडेय का चयन किया है, वहीं माना जा रहा है अब अंकित राजपूत को इस टीम का कप्तान बनाया जा सकता है.