नई दिल्ली: वनडे क्रिकेट का मजा कुछ अलग ही होता है. वनडे मैच को देखने के लिए फैंस को टेस्ट मैच की तरह अपने 5 दिन खर्च नहीं करने पड़ते हैं. ना ही टी20 मैच की तरह कुछ ही देर में मैच खत्म हो जाता है. वनडे क्रिकेट ही है जिसमें फैंस को लंबे समय तक मैच भी देखने को मिलाता है और पावर प्ले में जमकर खूब धूम-धड़ाका देखने को भी मिल जाता है. लेकिन क्या आप वनडे क्रिकेट का इतिहास जानते है. क्या आपको पता है कि पहला अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच कब और कहां, किन टीमों के बीच खेला गया था. अगर नहीं पता तो आज हम आपको इस बारे मे बताने वाले हैं.
आज ही के दिन हुआ था पहले वनडे मैच
बता दें कि आज ही के दिन 5 जनवरी 1971 को पहला अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट मैच खेला गया था. इसलिए आज का दिन क्रिकेट प्रेमियों के लिए खास है. वनडे इतिहास का पहला मैच इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया की टीमों के बीच खेला गया था. ये ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था. इस मैच को 40-40 ओवर का कराया गया था. ये मैच 50-50 ओवर का नहीं हुआ था. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस मैच में 5 विकेट से जीत हासिल की थी. इस मैच में 82 रन बनाने वाले इंग्लैंड के जॉन एडरिच ने वनडे इतिहास में पहला मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला था.