दिल्ली

delhi

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 28, 2023, 8:05 AM IST

Updated : Sep 28, 2023, 12:14 PM IST

ETV Bharat / sports

ICC World Cup 2023 के लिए टीम में बदलाव का आज आखिरी दिन, भारतीय टीम में ये हो सकते हैं बदलाव

विश्व कप 2023 के लिए सभी टीमों को अंतिम सूची सौंपने का आज आखिरी समय है. पहले से घोषित हो चुकी टीम में अगर कुछ बदलाव करना है तो आज ही कर सकते हैं. उसके बाद आईसीसी मौका नहीं देगा. भारतीय टीम भी बदलाव के साथ अपनी सूची जारी कर सकती है.

टीम में बदलाव का आज आखिरी मौका
भारतीय टीम

नई दिल्ली : विश्व कप 2023 के लिए उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है क्रिकेट फैंस को इस महा आयोजन का बेसब्री से इंतजार है. विश्व कप शुरु होने में मात्र सात दिन का समय बचा है. इसके लिए लगभग सभी टीमें भारत आ गई हैं. भारतीय क्रिकेट बोर्ड विश्व कप के लिए फाइनल टीम की सूची आज जारी करेगा. आईसीसी की अंतिम समय सीमा के अनुसार 28 सितंबर तक सभी टीमों को अपनी 15 सदस्यीय फाइनल सूची तय करनी है.

आज खिलाड़ियों की अंतिम सूची भेजने का अंतिम दिन है, ऐसे में अजित अगरकर के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अपनी अंतिम 15 सदस्य टीम में आज बदलाव कर सकता है. सबकी निगाहें इस बात पर रहेंगी कि अश्विन का विश्व कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम में अंतिम रूप से चयन होता है या नहीं. अक्षर पटेल की फिटनेस ने चयनकर्ताओं की मुश्किलें बढ़ाई हुई हैं. अब आने वाली अंतिम सूची में अक्षर पटेल की जगह टीम में अश्विन को लिया जाएगा या फिर रविचंद्रन अश्विन ही टीम में खेलेंगे इस पर फैंस की नजर रहेगी.

बता दें कि अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में शुरुआती दो मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया था. पहले मैच में रविचंद्र अश्विन को सिर्फ एक विकेट मिला था. दूसरे मैच में अश्विन ने महत्वपूर्ण तीन विकेट निकाली थी. शार्दुल ठाकुर का विश्व कप टीम में चयन हुआ है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में उनके प्रदर्शन पर सवाल खड़े हुए हैं. उन्होंने पहले मैच में 10 ओवर में बिना किसी विकेट के 78 रन लुटाए थे. दूसरे मैच में वह 4 ओवर में 35 रन देकर कोई विकेट नहीं निकाल पाए थे. हालांकि, अंतिम मैच में शार्दुल और शुभमन गिल को आराम दिया गया था.

श्रेयस अय्यर मे अपने दूसरे मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक जमाया था. वहीं, ईशान किशन ने दो मैचों में 18 और 35 रन ही बना पाए. ऐसे में अब देखना यह है कि चयनकर्ता 5 सितंबर को जारी हुई 15 सदस्य खिलाड़ी वाली सूची में कोई बदलाव करते है या उसमें एक दो खिलाड़ियों का बदलाव करते हैं.

विश्व कप के लिए अब तक भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव

ये भी पढ़ें:Asian Games 2023 में नेपाल ने टी-20 का बनाया सबसे बड़ा स्कोर, युवराज और रोहित के टूटे रिकॉर्ड
Last Updated : Sep 28, 2023, 12:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details