नई दिल्ली :फुटबॉल विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) के प्री-क्वार्टर फाइनल में सोमवार को पिछले बार की उपविजेता क्रोएशिया के सामने जापान की चुनौती थी, जिसमें दोनों टीमों के बीच फुल टाइम तक स्कोर 1-1 से बराबर रहा था. इसलिए इस मैच में एक्स्ट्रा टाइम दिया गया था. इसके बाद भी दोनों टीमें गोल नहीं कर पायीं. फिर मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट से किया गया, जिसमें क्रोएशिया ने जीत हासिल की.
इस मैच में के बाद जापान टीम के मैनेजर हाजिमे मोरियासू (Hajime Moriyasu) ने सभी का दिल जीत लिया. दरअसल इस मैच में क्रोएशिया के खिलाफ हार के बाद जापान टीम के मैनेजर हाजिमे मोरियासू ने झुककर फैंस का अभिवादन किया, इससे उन्होंने सभी का दिल जीत लिया. मोरियासू का यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी वॉयरल हो रहा है. वहीं इस फोटो को आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने भी शेयर किया है.