दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

FIFA World Cup 2022 : हार के बावजूद मोरक्को ने जीता दिल

फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में फ्रांस ने मोरक्को को 2-0 से हरा कर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. लेकिन मोरक्को ने जिस तरह से पुरे टूर्नामेंट में खेला है वह शानदार रहा है.

FRANCE vs MOROCCO  FIFA World Cup 2022  फीफा वर्ल्ड कप 2022  फ्रांस बनाम मोरक्को
FRANCE vs MOROCCO

By

Published : Dec 15, 2022, 2:17 PM IST

अल खोर :कौन कहता है कि आसमान में सुराख नहीं होता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों. इसे चरितार्थ करने वाली मोरक्को की टीम ने विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) सेमीफाइनल हारने से बावजूद न सिर्फ फुटबॉल के दिग्गजों के बीच अपनी मौजूदगी पूरी शिद्दत से दर्ज कराई बल्कि दुनिया भर में खेलप्रेमियों के दिल भी जीत लिए.

उसके अंतिम चार में पहुंचने की किसी ने कल्पना भी नहीं की थी लेकिन अपने ऐतिहासिक अभियान में कदम दर कदम दिग्गजों को जमींदोज करने वाली मोरक्को टीम ने देश के फुटबॉल इतिहास में स्वर्णिम अध्याय जोड़ दिया. क्रोएशिया, बेल्जियम, स्पेन और क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पुर्तगाल के सफर पर विराम लगाकर मोरक्को यहां तक पहुंचा था.

विश्व कप के इतिहास की सबसे यादगार गाथाओं में गिना जाएगा मोरक्को का यह सफर. सेमीफाइनल से पहले इस टीम ने किसी विरोधी खिलाड़ी को गोल नहीं करने दिया. सेमीफाइनल से पहले दो खिलाड़ियों के चोटिल होने का खामियाजा भी उसे भुगतना पड़ा. डिफेंडर नायेफ एगुएर्ड अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए जबकि कप्तान रोमेस सेस 21 मिनट बाद ही हैमस्ट्रिंग चोट के कारण बाहर हो गए.

स्टेडियम के भीतर उसके समर्थकों की तादाद देखकर लग रहा था मानों लाल सैलाब उमड़ आया हो. विश्व कप सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली पहली अफ्रीकी टीम के समर्थन में उसके प्रशंसकों ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी. मोरक्को का राष्ट्रगीत जब स्टेडियम में बजा तो शोर से पूरा आसमान गुंजायमान हो गया.

यह भी पढ़ें :FRANCE VS MOROCCO : फ्रांस ने तोड़ा मोरक्को का सपना, 2-0 से जीत कर बनाया रिकॉर्ड

मोरक्को के खिलाड़ियों ने भी जुझारूपन की पूरी बानगी पेश की. फ्रांस जैसी दिग्गज टीम को उसने आसानी से अपने गोल में सेंध नहीं मारने दी. लेकिन आखिर में कीलियन एमबापे की फ्रांसीसी टीम का अनुभव मोरक्को के जोश पर भारी पड़ा.

मोरक्को के कोच वालिद रेग्रागुइ ने कहा, मेरे खिलाड़ियों ने सब कुछ दे दिया. वे यहां तक पहुंच गए. वे इतिहास रचना चाहते थे लेकिन चमत्कारों से विश्व कप नहीं जीता जाता. मेहनत के बल पर यह संभव है और हम आगे भी कड़ी मेहनत करते रहेंगे. उन्होंने यह भी कहा, मैं चाहूंगा कि फ्रांस फाइनल जीते ताकि हम कह सकेंगे कि हम विश्व चैंपियन से हारे.

मोरक्को का सेमीफाइनल तक का सफर -
मोरक्को vs क्रोएशिया 0-0 से ड्रॉ (ग्रुप स्टेज)
मोरक्को vs बेल्जियम, मोरक्को 2-0 से जीता (ग्रुप स्टेज)
मोरक्को vs कनाडा, मोरक्को 2-1 से जीता (ग्रुप स्टेज)
मोरक्को vs स्पेन, मोरक्को पेनल्टी शूटआउट में 3-0 से जीता (प्री क्वार्टर फाइनल)
मोरक्को vs पुर्तगाल, मोरक्को 1-0 से जीता (क्वार्टर फाइनल)
मोरक्को vs फ्रांस, फ्रांस 2-0 से जीता (सेमीफाइनल)

ABOUT THE AUTHOR

...view details