नई दिल्ली : फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World CUp 2022) से क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल बाहर हो चुकी है. इसी के साथ क्रिस्टियानो रोनाल्डो के विश्व चैंपियन बनने का सपना एक बार फिर टूट गया है. फीफा वर्ल्ड कप में मोरक्को ने पुर्तगाल का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना तोड़ दिया था.
पुर्तगाल के लिए पांच विश्व कप खेलने वाले रोनाल्डो अब तक देश को फीफा विश्व कप की ट्रॉफी नहीं जिता पाए और अब उनका सपना अधूरा रहना लगभग तय है. 37 साल के रोनाल्डो के लिए अब अगला विश्व कप खेलना बहुत मुश्किल होगा. ऐसे में वह विश्व चैंपियन बनने का सपना कभी पूरा नहीं कर पाएंगे.
पुर्तगाल के विश्व कप से बाहर होने के बाद रोनाल्डो ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट लिखा है.
रोनाल्डो ने लिखा- पुर्तगाल के लिए वर्ल्ड कप जीतना मेरे करियर का सबसे बड़ा और सबसे महत्वाकांक्षी ख्वाब था. सौभाग्य से मैंने पुर्तगाल के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई खिताब जीते, लेकिन अपने देश का नाम दुनिया में सबसे ऊंचे पायदान पर लाना मेरा सबसे बड़ा सपना था. मैं इसके लिए लड़ा.
इस सपने को साकार करने के लिए मैंने कड़ा संघर्ष किया. 16 सालों में विश्व कप के पांच संस्करणों में मैंने हमेशा अपने बेहतरीन साथी खिलाड़ियों के साथ और लाखों पुर्तगालियों के समर्थन में खेला. मैंने टीम के लिए अपना सब कुछ मैदान पर झोंक दिया. मैंने हमेशा लड़ाई की और उससे मुंह नहीं मोड़ा. अपने सपने को कभी नहीं छोड़ा. अफसोस कल सपना टूट गया.
रही बात विवादों की तो वो प्रतिक्रिया देने लायक नहीं हैं. मैं बस इतना चाहता हूं कि आप सभी यह जान लें कि बहुत कुछ कहा जा चुका है, बहुत कुछ लिखा जा चुका है, बहुत कुछ अनुमान लगाया जा चुका है, लेकिन पुर्तगाल के प्रति मेरा समर्पण एक पल के लिए भी नहीं बदला. मैं हमेशा सभी के मकसद के लिए लड़ रहा था और मैं अपने सहयोगियों और अपने देश से कभी मुंह नहीं मोड़ूंगा.
यह भी पढ़ें :फीफा में हाईटेक सेंसर वाली फुटबॉल का होता है इस्तेमाल, ये होते हैं खेल के दौरान फायदे
अभी ज्यादा कुछ नहीं कहना है. शुक्रिया पुर्तगाल. धन्यवाद कतर सपना अच्छा था, जब तक यह चला... अब यही उम्मीद कर रहा है कि वक्त अच्छा सलाहकार होगा और हर किसी को अपने नतीजे निकालने की अनुमति देगा.