दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Ind vs Aus 2nd Test Match: बल्लेबाजी में नाकाम रहे राहुल ने की शानदार फील्डिंग, कोच ने बांधे तारीफ के पुल - border gavaskar trophy 2023

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन केएल राहुल ने दो शानदार कैच लपके. भारतीय टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने राहुल द्वारा पकड़े गए दोनों कैच की तारीफ की है.

fielding coach T dilip
फील्डिंग कोच टी दिलीप

By

Published : Feb 18, 2023, 11:17 AM IST

Updated : Feb 18, 2023, 3:27 PM IST

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में चल दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल जारी है. मैच के पहले दिन के एल राहुल ने अपनी शानदार फील्डिंग से सभी का मन जीत लिया. केएल राहुल द्वारा पहले दिन पकड़े गए दो शानदार कैचों की भारतीय टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने तारीफ की है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पेट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर पहले दिन ही कंगारुओं को 263 रन के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया.

ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे सफल बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा रहे जिन्होंने 81 रनों की पारी खेली. वो रविंद्र जडेजा की गेंद पर रिवर्स स्विप खेलते हुए आउट हुए. के एल राहुल ने अपनी दाईं तरफ हवा में छलांग लगाते हुए एक हाथ से ख्वाजा का शानदार कैच पकड़कर उन्हें पवैलियन की राह दिखाई.

भारतीय टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने के एल राहुल द्वारा पकड़े गए शानदार कैच की तारीफ की है. टी दिलीप ने कहा है कि दूसरे टेस्ट के पहले दिन राहुल ने शानदार फिल्डिंग की और दो बेहतरीन कैच पकड़े. पहला कैच उन्होंने तेज गेंदबाज शमी की गेंद पर ट्रेविस हेड का पकड़ा इसमें गेंद काफी तेज स्पीड से उनकी तरफ आई मगर उन्होंने अपने सिर के ऊपर एक बेहतरीन कैच पकड़ा जो आसान नहीं था. दूसरा कैच उन्होंने उस्मान ख्वाजा का पकड़ा. रविंद्र जडेजा की गेंद पर ख्वाजा ने कवर पर रिवर्स स्वीप शॉट मारा लेकिन फील्डिंग कर रहे राहुल ने अपनी दाई तरफ दवा में छलांग लगाकर एक हाथ से शानदार कैच लपक लिया.

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 263 पर सिमट गई है. अब तक भारत का स्कोर 70-4 है. पूर्व कप्तान विराट कोहली और रविंद्र जड़ेजा मैदान पर टिके हुए हैं. मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम चाहेगी की वो एक बड़ा स्कोर बनाए और जीत दर्ज कर अपनी बढ़त को 2-0 कर ले.

ये भी पढ़ें- HOLKAR STADIUM TEST RECORD : इस मैदान पर एक भी टेस्ट नहीं हारा भारत, जानें आकड़े

Last Updated : Feb 18, 2023, 3:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details